36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार के बिहार विरोधी कार्यक्रम के विरुद्ध कांग्रेस का धरना

फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : धरना को संबोधित करते कांग्रेस नेता प्रतिनिधि , मुंगेरकेंद्र सरकार के बिहार विरोधी कार्यक्रम के विरोध में बुधवार को शहीद स्मारक के समक्ष कांग्रेसियों ने एक दिवसीय उपवास सह धरना दिया. धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सौरभ निधि ने किया. धरना के उपरांत कांग्रेस नेताओं का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से […]

फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : धरना को संबोधित करते कांग्रेस नेता प्रतिनिधि , मुंगेरकेंद्र सरकार के बिहार विरोधी कार्यक्रम के विरोध में बुधवार को शहीद स्मारक के समक्ष कांग्रेसियों ने एक दिवसीय उपवास सह धरना दिया. धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सौरभ निधि ने किया. धरना के उपरांत कांग्रेस नेताओं का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने बिहार के विकास के लिए दस वर्षों में 2 लाख करोड़ रुपये दिये थे. लेकिन केंद्र में मोदी की सरकार बनी तो नरेंद्र मोदी का बिहार विरोधी चेहरा और नीति उजागर हो रहा है. नवगठित नीति आयोग की उप समिति द्वारा कांग्रेस के 70 कल्याणकारी योजनाओं में कटौती कर सिर्फ 30 योजना को ही लिया गया है. अगर बिहार में कल्याणकारी योजनाओं को मोदी सरकार द्वारा निरस्त कर दिया जाता है तो बिहार के किसान, मजदूर, युवा, महिला के हितों पर भारी कुठाराघात होगा. मोदी सरकार ने बीआरजीएफ को समाप्त कर दिया. जिससे बिहार को मिलने वाली 1000 करोड़ सालाना का नुकसान होगा. 13 वें वित्त आयोग से बिहार की 3189 करोड़ की हकमारी की गयी. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष मो शहजाद, प्रभात कुमार मिश्र, मनोज कुमार अरुण, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता नीलेश कुमार, अखिलेश सिंह, मो नुरूल्लाह, राणा ऋषिदेव सिंह, मीना देवी, डॉ सुधीर सिंह, साजन सम्राट सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें