फोटो संख्या : 5,6फोटो कैप्सन : रविकांत झा एवं मांग गयी रंगदारी का पत्र प्रतिनिधि, संग्रामपुर संग्रामपुर स्थित एसटीएस कंप्यूटर सेंटर के संचालक रविकांत झा से अपराधियों ने 5 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. अपराधियों ने संचालक को पत्र एवं मोबाइल से रुपये की मांग की गयी है. इस संदर्भ में संचालक ने संग्रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही. संग्रामपुर के बेलहरनी नदी पुल के समीप पिछले आठ वर्षों से रविकांत झा एसटीएस कंप्यूटर सेंटर चला रहा है. सोमवार की सुबह जब उसकी पत्नी दरवाजा खोली तो दरवाजे पर एक लिफाफा पड़ा था. लिफाफा के अंदर अपराधी संगठन के लेटर पेड पर 5 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी. पत्र में अंकित हैं कि अपराधी संगठन का विस्तार करने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि आपको पांच लाख रुपया देना पड़ेगा. क्योंकि आप हर तरह से परिपूर्ण हैं. पत्र में यह भी कहा गया है कि इस पत्र को सार्वजनिक करने या पुलिस प्रशासन का सहारा लेने पर परिणाम बुरा होगा. साथ ही यह भी अंकित है कि पत्र को सार्वजनिक करने पर आपका भी हाल संग्रामपुर के कपड़ा व्यवसायी शंभु टिवड़ेवाल जैसा ही होगा. विदित हो कि अपराधियों ने शंभु टिवड़ेवाल की हत्या कर दी थी. पत्र के नीचे में रंगदारी मांगने वाला का नाम बमबम बेसरा लिखा हुआ है. पुन: दो घंटे बाद मोबाइल नंबर 8757231124 से एक व्यक्ति ने फोन किया और पांच लाख रंगदारी की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर परिणाम भुगतने का धमकी भी दिया. घटना की लिखित सूचना संग्रामपुर थाना पुलिस को दी गयी है. किंतु अबतक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.
BREAKING NEWS
कंप्यूटर संचालक से पांच लाख रंगदारी की मांग
फोटो संख्या : 5,6फोटो कैप्सन : रविकांत झा एवं मांग गयी रंगदारी का पत्र प्रतिनिधि, संग्रामपुर संग्रामपुर स्थित एसटीएस कंप्यूटर सेंटर के संचालक रविकांत झा से अपराधियों ने 5 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. अपराधियों ने संचालक को पत्र एवं मोबाइल से रुपये की मांग की गयी है. इस संदर्भ में संचालक ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement