अमरेंद्र प्रसाद सिंह डीएम, मुंगेर
Advertisement
आटा चक्की ब्लास्ट करने से पांच बच्चे की मौत
मुंगेर: मुंगेर सदर प्रखंड के कुतलुपुर पंचायत अंतर्गत दियारा क्षेत्र कचहरी रविदास टोला में सोमवार की दोपहर पंजाबी आटा चक्की के ब्लास्ट करने से पांच बच्चों की मौत हो गयी, जबकि इस घटना में महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज बेगूसराय जिले के बलिया में चल रहा है. […]
मुंगेर: मुंगेर सदर प्रखंड के कुतलुपुर पंचायत अंतर्गत दियारा क्षेत्र कचहरी रविदास टोला में सोमवार की दोपहर पंजाबी आटा चक्की के ब्लास्ट करने से पांच बच्चों की मौत हो गयी, जबकि इस घटना में महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज बेगूसराय जिले के बलिया में चल रहा है.
अचानक ब्लास्ट कर गया आटा चक्की : कुतलुपुर पंचायत के बहादुरनगर निवासी गिरीश साह ने हाल ही में एक पंजाबी आटा चक्की का मशीन लाया था जो ट्रैक्टर की ट्रॉली में सेट कर अनाज की पिसाई करता है. यह चलंत आटा चक्की गांव में घूम-घूम कर अनाज की पिसाई करता था.
सोमवार की दोपहर राजकुमार दास के दरवाजे के पास दास टोला के लोग अनाज की पिसाई करवा रहे थे. गांव में पहली बार ट्रैक्टर वाले चक्की से अनाज की पिसाई को देखने के लिए बच्चों की भीड़ लगी थी. इसी बीच अचानक आटा चक्की ब्लास्ट कर गया और चक्की के पत्थर का टुकड़ा पास ही खड़े बच्चों पर कहर बन कर टूटा.
तीन की घटनास्थल, तो दो बच्चों की इलाज के दौरान गयी जान : देखते ही देखते पत्थर के टुकड़े से तीन बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीण घायल बच्चे व महिला को इलाज के लिए बेगूसराय के बलिया ले गये, किंतु इलाज के दौरान दो बच्चों ने भी दम तोड़ दिया. जबकि एक महिला सहित तीन की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय प्रशासन की मदद से घायलों को बेगूसराय के बलिया में इलाज के लिए भेजा गया. जिलाधिकारी ने बेगूसराय के डीएम से बात कर घायलों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. गांव में एक साथ पांच बच्चों की मौत से हर तरफ परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है.
इस घटना में पांच बच्चों की मौत हुई है तथा तीन लोग घायल हैं. घायलों का इलाज बेगूसराय के बलिया में किया जा रहा है. बेगूसराय के जिलाधिकारी से बात कर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.
अमरेंद्र प्रसाद सिंह डीएम, मुंगेर
अमरेंद्र प्रसाद सिंह डीएम, मुंगेर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement