18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगाड़ टेक्नोलॉजी ने ले ली पांच जान

मुंगेर: जुगाड़ टेक्नोलॉजी पर संचालित पंजाबी आटा चक्की ने सोमवार को पांच बच्चों को लील लिया. बिना वैद्य मानक एवं लाइसेंस के चलने वाले इस चलंत चक्की के संचालन पर न तो पंचायत प्रतिनिधियों का कोई ध्यान था और न ही प्रशासनिक अधिकारियों की. फलत: एक ही घटना में पलक झपकते पांच मासूमों की जिंदगी […]

मुंगेर: जुगाड़ टेक्नोलॉजी पर संचालित पंजाबी आटा चक्की ने सोमवार को पांच बच्चों को लील लिया. बिना वैद्य मानक एवं लाइसेंस के चलने वाले इस चलंत चक्की के संचालन पर न तो पंचायत प्रतिनिधियों का कोई ध्यान था और न ही प्रशासनिक अधिकारियों की. फलत: एक ही घटना में पलक झपकते पांच मासूमों की जिंदगी शांत हो गयी.

क्या है चलंत आटा चक्की : चलंत आटा चक्की अनाज पिसने के लिए जुगाड़ टेक्नोलॉजी से बनाया गया संयंत्र है. जिसे ट्रक्टर के ट्रॉली के कंप्रेशर से चलाया जाता है. इसे ट्रॉली में ही फिट किया जाता है और घूम-घूम कर अनाज की पिसाई की जाती है. कुतलुपुर पंचायत में इस प्रकार के तीन चलंत चक्की कार्यरत है जो गांव-गांव में जाकर अनाज की पिसाई का काम करता है.

डेढ़ लाख में खरीदी जाती है चक्की : कुतलपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष भीम चौधरी का कहना है कि इस आटा चक्की की कीमत डेढ़ लाख है. पंजाब व हरियाणा राज्य में इसका उपयोग व्यापक स्तर पर होता है. वहीं से पहले गांव के गणोशी यादव ने चक्की खरीद कर लाया था और अपने ट्रैक्टर में फिट करवाया था. एक-डेढ़ माह पहले गिरीश साह ने भी चक्की खरीद कर अपने ट्रैक्टर में उसे लगाया था और घूम-घूम कर अनाज की पिसाई का काम कर रहा था.

कैसे हुई घटना : गिरीश साह के चलंत आटा चक्की को बहादुरनगर गांव के उमेश साह का पुत्र रोहित साव चला रहा था. जिस समय वह राजकुमार दास के घर के समीप अनाज की पिसाई कर रहा था तो उसने मशीन का कंप्रेशर बढ़ा दिया और चक्की ब्लास्ट कर गया. ग्रामीणों का कहना था कि रोहित को मशीन के संचालन का विशेष जानकारी नहीं थी. जिसके कारण जल्दबाजी में पिसाई करने के लिए उसने एकाएक कंप्रेशर बढ़ा दिया और चक्की ब्लास्ट कर गया.

नहीं था कोई लाइसेंस

बताया जाता है कि गांव में बिना लाइसेंस के तीन चलंत आटा चक्की का संचालन किया जा रहा है. इस संदर्भ में न तो पंचायत के मुखिया को कोई जानकारी है और न ही प्रशासनिक अधिकारियों को. आज जब बड़ी दुर्घटना हुई है तो जवाबदेहों की आंखें खुली है.

कहते हैं जिलाधिकारी

जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जुगाड़ तकनीक पर आधारित आटा चक्की गांव में किस प्रकार से चल रही थी इसकी जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कार्रवाई की जायेगी. पहली प्राथमिकता घायलों को जान बचाने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें