13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगटा जंगल के डायवर्सन में फंसा ट्रक, यातायात बाधित

गंगटा जंगल के डायवर्सन में फंसा ट्रक, यातायात बाधित38 घंटे से बनी है महाजाम की स्थिति फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : जाम में फंसा वाहन प्रतिनिधि , टेटियाबंबर गंगटा-जमुई मुख्य पथ गंगटा जंगल के ठाढ़ी मोड़ के समीप डायवर्सन में ट्रक फस गया. जिसके कारण यहां महाजाम लग गया और वाहनों की 10 किलोमीटर […]

गंगटा जंगल के डायवर्सन में फंसा ट्रक, यातायात बाधित38 घंटे से बनी है महाजाम की स्थिति फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : जाम में फंसा वाहन प्रतिनिधि , टेटियाबंबर गंगटा-जमुई मुख्य पथ गंगटा जंगल के ठाढ़ी मोड़ के समीप डायवर्सन में ट्रक फस गया. जिसके कारण यहां महाजाम लग गया और वाहनों की 10 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस मार्ग में आवागमन पूरी तरह ठप हो गयी है. बताया जाता है कि पिछले 38 घंटे से इस मार्ग में जाम की स्थिति बनी हुई है. क्योंकि अभी तक डायवर्सन में फंसे ट्रक को निकाला नहीं जा सका है. जाम के कारण गंगटा जंगल के रास्ते खड़गपुर एवं जमुई की ओर जानेवाली सैकड़ों वाहन जाम में फंसा हुआ है. जिसके कारण इस मार्ग में 10 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. प्रशासनिक उपेक्षा के कारण जाम की स्थिति और भी भयावह होने लगी है. क्योंकि प्रशासनिक स्तर पर न तो जाम को हटाने के लिए कोई व्यवस्था की जा रही है और न ही मार्ग की कोई वैकल्पिक व्यवस्था. यही कारण है कि जाम अब महाजाम होने लगी है. चालक अब खुद जाम को हटाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन समाचार लिखे जाने तक जाम को हटाया नहीं जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें