जमालपुर : सफियासराय थाना क्षेत्र के हलीमपुर गांव में पुलिस ने छापा मार कर एक एसएलआर, दो बंदूक, एक सिक्सर सहित कई हथियार बरामद की है. साथ ही मुकेश कुमार नाम अपराधी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस बरामद हथियार के संदर्भ में तफ्तीश कर रही है.
पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इंदरूख पूर्वी पंचायत के हलीमपुर मुहल्ले में अपराधियों ने हथियार इकट्ठा कर रखा है. इसी सूचना पर जब पुलिस टीम ने हलीमपुर यादव टोला में मुकेश कुमार के घर छापेमारी की तो वहां से एक एसएलआर, एक दोनाली बंदूक, एक सिक्सर, दो देशी कट्टा तथा 7.6 एमएम के सात जिंदा कारतूस बरामद किये गये. एसपी ने बताया कि एसएलआर व बंदूक कंट्री मेड है.
साथ ही पुलिस ने मुकेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुकेश पूर्व से भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है. छापेमारी में सफियासराय ओपी प्रभारी विश्वबंधु कुमार, अवर निरीक्षक पल्लव कुमार, नीरज कुमार, मुकेश कुमार पासवान एवं एएसआइ रामविनय सिंह शामिल थे.