23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जीवाड़ा : तीन शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी, पांच ने दिया इस्तीफा

फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले शिक्षकों के इस्तीफा देने का आज अंतिम दिन प्रतिनिधि, मुंगेर फर्जी प्रमाण पत्र पर गुरुजी बने शिक्षकों पर कार्रवाई प्रारंभ हो गयी है. एक ओर पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में अबतक जाली प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे पांच शिक्षकों ने स्वेच्छा से इस्तीफा दे […]

फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले शिक्षकों के इस्तीफा देने का आज अंतिम दिन प्रतिनिधि, मुंगेर फर्जी प्रमाण पत्र पर गुरुजी बने शिक्षकों पर कार्रवाई प्रारंभ हो गयी है. एक ओर पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में अबतक जाली प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे पांच शिक्षकों ने स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया. वहीं +2 विद्यालयों के शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच में तीन शिक्षकों के प्रमाण पत्र जाली पाये गये हैं. जिसके विरुद्ध विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जायेगी. पटना उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में अबतक मात्र पांच शिक्षकों ने स्वेच्छा से त्याग पत्र दिया है. जबकि न्यायालय द्वारा घोषित समय सीमा 9 जुलाई है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों का मानना है कि जिले में सैकड़ों शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल हुए हैं और नौकरी कर रहे हैं. इस परिस्थिति में मात्र शिक्षकों द्वारा त्याग पत्र देना इस बात को पुख्ता करता है कि जालसाज शिक्षकों का मनोबल ऊंचा है. शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना ) देवेंद्र कुमार झा ने बताया कि प्रथम चरण में +2 विद्यालयों के शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच प्रक्रिया चल रही है. जिसमें अबतक तीन शिक्षकों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र जाली पाया गया है. ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई सुनिश्चित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें