31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कच्ची कांवरिया पथ में लिये गये भूमि का नहीं मिला मुआवजा

फोटो संख्या : 18 फोटो कैप्सन : कच्ची कांवरिया पथ प्रतिनिधि, असरगंज कच्ची कांवरिया पथ निर्माण में किसानों से अधिग्रहण किये गये जमीन का अबतक मुआवजा नहीं मिल पाया है. जबकि जमीन अधिग्रहण के पांच साल पूरे होने वाले हैं. मुआवजा नहीं मिलने से जहां किसान आर्थिक संकट झेल रहे, वहीं प्रशासन के खिलाफ उनमें […]

फोटो संख्या : 18 फोटो कैप्सन : कच्ची कांवरिया पथ प्रतिनिधि, असरगंज कच्ची कांवरिया पथ निर्माण में किसानों से अधिग्रहण किये गये जमीन का अबतक मुआवजा नहीं मिल पाया है. जबकि जमीन अधिग्रहण के पांच साल पूरे होने वाले हैं. मुआवजा नहीं मिलने से जहां किसान आर्थिक संकट झेल रहे, वहीं प्रशासन के खिलाफ उनमें काफी आक्रोश व्याप्त है. असरगंज अंचल अंतर्गत कच्ची कांवरिया पथ का निर्माण के लिए किसानों से मुआवजा निर्धारित कर भूमि का अधिग्रहण किया गया था. जमीन अधिग्रहण के समय कहा गया था कि अविलंब मुआवजे की राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. पथ पर कांवरियों का चलना कई वर्षों से प्रारंभ है. लेकिन अभी तक असरगंज के रहमतपुर, चाफा, दामोदरपुर, असरगंज बाजार के लगभग दो दर्जन से अधिक किसानों को मुआवजे की राशि नहीं दी गयी है. किसानों ने इसके लिए कई बार जिलाधिकारी से लेकर भू-अर्जन विभाग के अधिकारी तक चक्कर लगा चुके हैं. किंतु आश्वासनों के सिवा कुछ नहीं मिल रहा है. किसान गौतम प्रसाद दास, प्रताप नारायण सिंह, डॉ सहदेव पंजियारा, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद साह, नरेंद्र प्रसाद साह ने बताया कि जमीन की राशि नहीं दिया गया. अगर अगस्त माह तक मुआवजे की राशि नहीं मिली तो हमलोग कच्ची कांवरिया पथ पर आंदोलन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें