मुंगेर: नक्सल प्रभावित हवेली खड़गपुर एवं धरहरा के पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रों में नक्सली गतिविधि काफी तेज हो गयी है. इन क्षेत्रों के हाट एवं छोटे-मोटे बाजार में अनजान चेहरों को देखा जा रहा है. इतना ही नहीं अमरासनी पहाड़ी पर जब नक्सली ने एक लकड़हारे की पिटाई की तो नक्सली होने का सबूत पुख्ता हो गया. जिसके बाद पुलिस की परेशानी काफी बढ़ गयी है और नक्सल गतिविधियों पर रोक लगाने की कवायद तेज कर दी है.
लकड़हारे को खूब किया प्रताड़ित : लखीसराय के दुद्धन गांव में नक्सलियों ने दो आदिवासियों की हत्या कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. नक्सली लखीसराय के पीरी बाजार होते हुए पहाड़ पर चढ़ा और धरहरा थाना क्षेत्र के अमरासनी पहाड़ पर चले आये. लखीसराय सीआरपीएफ की टीम जब नक्सलियों की टोह में पहाड़ पर चढ़ा तो नक्सलियों को दूर से भागते हुए भी देखा. लेकिन एक जवान के बेहोश हो जाने के कारण सीआरपीएफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकी. सीआरपीएफ के जाने के बाद नक्सली पुन: वहां पहुंचे और पेड़ से उतरते एक लकड़हारे को पकड़ लिया जो बंगलवा के दारोगी पाल था. उसके पास से मोबाइल निकला. जब मोबाइल की जांच की गयी तो उसी दरम्यान उसके मोबाइल से कॉल किसी को किया गया था. उसके बाद पुलिस मुखबिर समझ कर नक्सलियों ने उसे पेड़ से बांध दिया. पिटाई के साथ ही नक्सलियों ने सूई चुभो कर उसे प्रताड़ित किया. जब दारोगी ने बताया कि वह अपने मोबाइल से अपने मामा को फोन किया तो नक्सलियों ने उसकी सत्यता की जांच की. जब नक्सली समझ गये कि वह पुलिस मुखबिर नहीं है तो उसे छोड़ दिया. उसके बाद गंभीर स्थिति में अन्य लकड़हारे साथियों ने उसे लेकर बंगलवा आया.
पुलिस की बढ़ी सक्रियता : लकड़हारे के साथ हुई मारपीट की सूचना मुंगेर पुलिस को दी गयी. धरहरा थाना पुलिस लकड़हारे से मिला और घटना की जानकारी प्राप्त की. घटना को पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने गंभीरता से लिया और जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थानों को हाई अलर्ट कर दिया है. इतना ही नहीं सभी थानेदारों को अपनी सूचना तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी एसबीओ को भी एलर्ट किया.
पहाड़ पर चढ़ा कोबरा व सीआरपीएफ : नक्सलियों के बढ़ते गतिविधियों को देखते हुए दो कंपनी कोबरा एवं दो कंपनी सीआरपीएफ को पहाड़ पर चढ़ाया गया है जो सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि नक्सली गतिविधि की जानकारी मिली है. पुलिस पुरी तरह सतर्क और मुस्तैद है. नक्सलियों के हर गतिविधि पर पुलिस की नजर है. मुंगेर क्षेत्र में में पड़ने वालों पहाड़ व जंगल में कोबरा एवं सीआरपीएफ जवानों द्वारा कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.