23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधान परिषद चुनाव तय करेगा बिहार का भविष्य

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : बैठक करते कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुंगेर ————-बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव मंटू शर्मा ने कहा है कि बिहार विधान परिषद का चुनाव राज्य का भविष्य तय करेगा. इस चुनाव के माध्यम से यह तय होगा कि बिहार में शूट-बूट का राज चाहिए या पंचायती राज. वे गुरुवार […]

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : बैठक करते कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुंगेर ————-बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव मंटू शर्मा ने कहा है कि बिहार विधान परिषद का चुनाव राज्य का भविष्य तय करेगा. इस चुनाव के माध्यम से यह तय होगा कि बिहार में शूट-बूट का राज चाहिए या पंचायती राज. वे गुरुवार को जिला कांग्रेस मुख्यालय तिलक मैदान में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष सौरभ निधि ने की. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की सोच और उनके अथक प्रयास से ही पंचायती राज संस्था की नींव रखी गयी. जिसके माध्यम से गांधी के ग्राम स्वराज का सपना साकार हुआ. लेकिन आज देश की नरेंद्र मोदी सरकार पंचायती राज संस्थाओं को कमजोर करके संस्था का विकेंद्रीकरण करना चाह रही है. उन्होंने कहा कि योजना आयोग को भंग करना, केंद्र सरकार द्वारा चलाये गये सामाजिक योजनाओं को कमजोर व समाप्त करना नरेंद्र मोदी सरकार की मंशा को स्पष्ट कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में मनरेगा की राशि को लगभग 600 करोड़, इंदिरा आवास में लगभग 19 सौ करोड़, सर्वशिक्षा अभियान में 400 करोड़ की कटौती ने नरेंद्र मोदी सरकार के शूट-बूट की नीति को स्पष्ट कर दिया है. इसलिए बिहार में हो रहे विधान परिषद का चुनाव यह स्पष्ट करेगा कि राज्य की जनता को विधानसभा में कैसी सरकार चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें