प्रतिनिधि , बरियारपुर जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने जीआरपी आरक्षी देव मुनी सिंह की बुरी तरह पिटाई की. जिससे वह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इस मामले में घायल जीआरपी पुलिस के बयान पर 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. प्राप्त समाचार के अनुसार जमालपुर जीआरपी में पदस्थापित सिपाही देवमुनी सिंह की ड्यूटी बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर लगी थी. रात में वह एक नंबर प्लेटफार्म पर ड्यूटी में वह तैनात था. उसी दौरान कुछ युवक बंगाली टोला कल्याणपुर निवासी कैलाश मंडल की पिटाई कर रहा था. जान बचाने के लिए वह भाग कर जीआरपी देवमुनी के पास पहुंचा. पिटाई कर रहे सभी युवक जीआरपी पुलिस के पास पहुंच गया और युवक को पुन: मारने का प्रयास किया. जिस पर देवमुनी ने युवकों को मारने से रोका. जिस पर सभी युवक उससे भीड़ गये और उसके साथ मारपीट करने लगा. जिसमें उसके नाक में चोट आयी. जब अन्य पुलिसकर्मी हल्ला होने पर उधर आने लगे तो सभी युवक फरार हो गया. बाद में घायल पुलिस को सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज किया गया. इधर घायल के बयान पर जीआरपी जमालपुर थाना में 15-20 अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बरियापुर स्टेशन पर जीआरपी पुलिस की पिटाई, मामला दर्ज
प्रतिनिधि , बरियारपुर जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने जीआरपी आरक्षी देव मुनी सिंह की बुरी तरह पिटाई की. जिससे वह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इस मामले में घायल जीआरपी पुलिस के बयान पर 15-20 अज्ञात लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement