जमालपुर : रेलवे स्टेशन पर तैनात अधिकारियों की मनमानी का खामियाजा शुक्रवार को रेल यात्रियों को भरना पड़ा. लंबी दूरी की ट्रेन के आगमन-प्रस्थान को लेकर अंतिम समय में परिवर्तन की उद्घोषणा से रेलयात्रियों को बारिश में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एनाउंसमेंट सिस्टम द्वारा पहले घोषणा की गई कि 12335 अप भागलपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट एक्सप्रेस एक नंबर प्लेटफॉर्म पर आयेगी.
परंतु जब ट्रेन आने में महज कुछ ही मिनट शेष बचा तो अचानक यह उद्घोषणा कर दी गयी कि यह ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या दो पर आयेगी. जबकि प्लेटफॉर्म संख्या एक पर 13236 डाउन दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस आयेगी. उस समय तेज बारिश हो रही थी. जब उद्घोषणा के साथ ही रेल यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.
12335 अप भागलपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट एक्सप्रेस के यात्री एकाएक प्लेटफॉर्म संख्या दो की ओर निकल पड़े. इस क्रम में महिला, बच्चे तथा वरिष्ठ यात्रियों को भारी परेशानी हुई. बारिश ने उनकी परेशानी को और भी बढ़ा दिया. उल्लेखनीय है कि प्लेटफॉर्म संख्या एक से प्लेटफॉर्म संख्या दो तीन तक जाने के क्रम में शेड नहीं है.