36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेरक व प्रधानाचार्य का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

जमालपुर : गैबी मध्य विद्यालय गौरीपुर में शुक्रवार को साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सभी दस पंचायतों के वरीय प्रेरक, प्रेरक तथा प्रधानाध्यापक शामिल हुए. उसकी अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक ओम प्रकाश चौधरी ने की. उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों में साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत […]

जमालपुर : गैबी मध्य विद्यालय गौरीपुर में शुक्रवार को साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सभी दस पंचायतों के वरीय प्रेरक, प्रेरक तथा प्रधानाध्यापक शामिल हुए. उसकी अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक ओम प्रकाश चौधरी ने की.

उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों में साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत 17 केंद्र चलाये जा रहे हैं. जिसमें 15 केंद्र वीटी तथा दो केंद्र प्रेरक व वरीय प्रेरक द्वारा चलाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रति पंचायत मानदेय राशि अड़तालीस हजार तथा अनावृति खर्च (माइक सेट खरीद के लिए) बारह हजार सात सौ अस्सी रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. जिसमें से चार पंचायतों में अबतक माइक सेट की खरीद नहीं हो पायी है.

उन्होंने लोक शिक्षा केंद्रों के वरीय प्रेरकों तथा प्रेरकों को कहा कि दैनिक उपस्थिति पंजी को आवश्यक रूप से प्रधानाध्यापक कार्यालय में रखा जाये. इस के साथ ही नियोजन प्रक्रिया तथा मानदेय प्राप्ति संबंधी प्रपत्र एक सप्ताह के भीतर प्रखंड कार्यालय में जमा किया जाये. 18-19 जुलाई को होने वाले अंकेक्षण को लेकर संबंधित अभिश्रव को दो दिनों के भीतर जमा किया जाये. मौके पर केआरपी विंदेश्वरी प्रसाद, कल्याणी सिंह, वरीय प्रेरक राजेश कुमार, विनय कुमार, प्रताप, अशोक, रणजीत , धनंजय, रेणु, सुनीता, मीना, रेखा, पुतुल, निशा भारती मुख्य रूप से उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें