22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इरिमी में पांच दिवसीय स्वच्छता अभियान आरंभ

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : सफाई करते इरिमी निदेशक एमएस माथुर प्रतिनिधि, जमालपुर भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी) जमालपुर में पांच दिवसीय स्वच्छता अभियान आरंभ हो गया. इसका नेतृत्व संस्थान के निदेशक मुकेश सहाय माथुर ने किया. उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को अपने परिवेश में शामिल […]

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : सफाई करते इरिमी निदेशक एमएस माथुर प्रतिनिधि, जमालपुर भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी) जमालपुर में पांच दिवसीय स्वच्छता अभियान आरंभ हो गया. इसका नेतृत्व संस्थान के निदेशक मुकेश सहाय माथुर ने किया. उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को अपने परिवेश में शामिल करना है. क्योंकि स्वच्छ वातावरण से ही हम शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं. जिसका सीधा असर हमारी कार्य क्षमता पर पड़ता है. उन्होंने कहा कि हमने माना है कि स्वच्छता देवत्व की निशानी है. स्वच्छ वातावरण से कार्य संस्कृति में भी सुधार आता है. इस दौरान संस्थान के कार्यालयों तथा इसके अधीनस्थ तीनों छात्रावासों में साफ सफाई की गई. इरिमी के प्रांगण, बंद पड़े कमरे तथा भंडार में पुराने सामानों तथा दस्तावेजों पर विशेष ध्यान दिया गया. सफाई के क्रम में दो ट्रक कचरे का निष्पादन किया गया. मौके पर वरिष्ठ आचार्य अरविंद कुमार पांडेय, समीर लोहानी, गौतम चौधरी, उत्कर्ष, एके कुल्हाड़ा, जीएन सिंह सहित संकाय सदस्य तथा कर्मचारी गण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें