36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समीक्षा बैठक में अधिकतम कार्य हिंदी में करने का निर्देश

फोटो संख्या : 16 फोटो कैप्सन : बैठक करते निदेशक एमएस माथुर प्रतिनिधि, जमालपुर इंडियन रेलवे मेकनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग इंस्टीच्यूट (इरिमी) के सभाकक्ष में गुरुवार को राजभाषा विभाग की समीक्षा बैठक की गई. अध्यक्षता इरिमी के निदेशक मुकेश सहाय माथुर ने की. उन्होंने संस्थान में राजभाषा के प्रचार प्रसार के लिए सदस्यों का आह्वान […]

फोटो संख्या : 16 फोटो कैप्सन : बैठक करते निदेशक एमएस माथुर प्रतिनिधि, जमालपुर इंडियन रेलवे मेकनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग इंस्टीच्यूट (इरिमी) के सभाकक्ष में गुरुवार को राजभाषा विभाग की समीक्षा बैठक की गई. अध्यक्षता इरिमी के निदेशक मुकेश सहाय माथुर ने की. उन्होंने संस्थान में राजभाषा के प्रचार प्रसार के लिए सदस्यों का आह्वान करते हुए अपना अधिकतम कार्य हिंदी में ही करने का निर्देश दिया. उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि पिछले कुछ महीने में इरिमी में राजभाषा के क्रियाकलापों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. इसके लिए उन्होंने सभी सदस्यों की सकारात्मक सोच की प्रशंसा की. उप मुख्य राजभाषा अधिकारी उत्कर्ष ने संस्थान में इस तिमाही राजभाषा विषयक उपलब्धियों को विस्तार से बताया. उन्होंने करतल ध्वनि के बीच बताया कि हाल ही में मुख्यालय से यहां आये उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने अपने निरीक्षण के दौरान इरिमी के कार्यों की सराहना की. इसके साथ ही रामधारी सिंह दिनकर हिंदी पुस्तकालय के रख रखाव की तारीफ करते हुए इसे एक गौरव बताया. बाद में राजभाषा कार्यान्वयन समिति के मानक कार्य सूची के विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई. संचालन हिमालय कुमार हिमांशु तथा कौशल किशोर शुक्ला ने किया. आचार्य जीएन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया. मौके पर वरिष्ठ आचार्य अरविंद कुमार पांडेय, गौतम चौधरी, समीर लोहानी, सहायक आचार्य राम सिंह, सहित संकाय के सभी सदस्य एवं छात्रावास अधीक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें