17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोर्ट एरिया में अब अंडर ग्राउंड वायरिंग से जलेगी बिजली

मुंगेर: किला परिसर क्षेत्र में अब न विद्युत तार गिरने का झमेला रहेगा और न ही पोल गिरने का. क्योंकि बिजली विभाग ने किला परिसर क्षेत्र में अंडर ग्राउंड वायरिंग के सहारे बिजली जलाने की तैयारी की है और पूरे किला क्षेत्र में 4 किलोमीटर तक अंडर ग्राउंड वायरिंग कर दी है. किला क्षेत्र में […]

मुंगेर: किला परिसर क्षेत्र में अब न विद्युत तार गिरने का झमेला रहेगा और न ही पोल गिरने का. क्योंकि बिजली विभाग ने किला परिसर क्षेत्र में अंडर ग्राउंड वायरिंग के सहारे बिजली जलाने की तैयारी की है और पूरे किला क्षेत्र में 4 किलोमीटर तक अंडर ग्राउंड वायरिंग कर दी है. किला क्षेत्र में अंडर ग्राउंड केबल वायरिंग के सहारे बिजली जलायी जायेगी. किला परिसर क्षेत्र जिले का दिल है. यहां समाहरणालय से लेकर न्यायालय तक है. आयुक्त, डीआइजी, एसपी, एएसपी के कार्यालय इसी क्षेत्र में है.

जबकि दर्जनों विभागों का कार्यालय भी किला परिसर में ही है. जिसके कारण हजारों लोगों का आना-जाना किला परिसर में रोजाना होता है. योग विश्व विद्यालय के किला परिसर में होने के कारण सैलानियों का मुख्य क्षेत्र भी किला ही है. अब तक किला परिसर क्षेत्र में जजर्र पोल व तार के सहारे ही बिजली जलायी जा रही है. जिसके कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इतना ही नहीं इस क्षेत्र में आंधी व तूफान में पेड़ गरने से बिजली बाधित होना आम बात है. जिसके कारण सरकारी कार्य प्रभावित होता है.

चार किलो मीटर हुआ अंडर ग्राउंड वायरिंग

बिजली विभाग ने किला परिसर क्षेत्र में अंडर ग्राउंड केबल वायरिंग का कार्य प्रारंभ किया है. अबतक 4 किलो मीटर में अंडर ग्राउंड केबल वायरिंग की जा चुकी है. अब उसके सहारे ही किला परिसर में बिजली जलायी जायेगी. इस काम को एसपीएमएल इंफ्रा एजेंसी द्वारा कराया जा रहा है. एजेंसी के लोगों ने बताया कि अंडर ग्राउंड केबल वायरिंग का कार्य लगभग पूरा हो गया. जबकि किला परिसर क्षेत्र से ऊपरी विद्युत तारों को हटाया जा रहा है.

चोरी पर लगेगी रोक

शहरी क्षेत्र के घनी आबादी वाले इलाकों में बिजली चोरी अधिक होती है. जबकि विद्युत तार से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. दुर्घटना और बिजली चोरी को रोकने के लिए घनी आबादी वाले क्षेत्रों में केबल विद्युत तार लगाने की योजना तैयार की गयी है. इसके लिए शहरी क्षेत्र में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. अब तक 20 किलो मीटर घनी आबादी वाले क्षेत्र में केबल वायरिंग की जा चुकी है. ताकि बिजली चोरी पर लगाम लगाया जा सके और दुर्घटना से बचा जा सके.

विभाग द्वारा गाड़े जा चुके हैं 1650 नये पोल

सरकार के निर्देश पर बिजली विभाग ने जजर्र विद्युत पोल व तार को बदलने का कार्य किया जा रहा है. हालांकि कार्य धीमी गति से चल रहा है. अब तक 1650 नये विद्युत पोल गाड़े जा चुके है. जबकि 20 किलोमीटर तक नये तार भी लगाये जा चुके है. विभाग का कहना है कि जहां भी नये ट्रांसफॉर्मर लगाये गये है. उस क्षेत्र में भी लगभग 20 से 25 किमी नये विद्युत तार लगाये गये है.

कहते हैं अधिकारी

विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में दुर्घटना व बिजली चोरी रोकने के लिए केबल वायरिंग की जा रही है. साथ ही शहरी क्षेत्र के जजर्र तार व पोल भी बदला जा रहा है. इसके लिए कार्य कर रही एजेंसी को कार्य में तेजी लाने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि किला परिसर क्षेत्र में अंडर ग्राउंड केबल वायरिंग का कार्य पूरा हो गया है. शीघ्र ही किला क्षेत्र में अंडर ग्राउंड केबल के माध्यम से बिजली जलने लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें