23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चरित्र निर्माण जीवन की महत्वपूर्ण पूंजी : नंदिता भट्टाचार्य

फोटो संख्या : 2,3फोटो कैप्सन : संबोधित करते अतिथि व उपस्थित छात्राएं प्रतिनिधि, मुंगेर बीआर महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में बुधवार को ” युवाओं में चरित्र निर्माण एवं सृजनात्मकता ” विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य वक्ता नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक नंदिता भट्टाचार्य थी. जबकि […]

फोटो संख्या : 2,3फोटो कैप्सन : संबोधित करते अतिथि व उपस्थित छात्राएं प्रतिनिधि, मुंगेर बीआर महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में बुधवार को ” युवाओं में चरित्र निर्माण एवं सृजनात्मकता ” विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य वक्ता नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक नंदिता भट्टाचार्य थी. जबकि कार्यक्रम के संयोजक राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ दीपक कुमार दिनकर थे. मुख्य वक्ता नंदिता भट्टाचार्य ने कहा कि युवाओं में चरित्र निर्माण जीवन का मुख्य अंग है. किसी भी काम के प्रति हार्दिक लगाव एवं समर्पण से ही सफलता मिलती है. संकीर्णता से ऊपर उठ कर देश व समाज की सेवा करें. सकारात्मक विचारों को प्रेम-भावना से सकारात्मक दिशा दें. उन्होंने छात्राओं को टकराहट से बचने की नसीहत दी. साथ ही कहा कि देश और समाज के प्रति खुद को समर्पित करना युवाओं का लक्ष्य होना चाहिए. डॉ प्रकाश कुमार ने कहा कि युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ होने की जरूरत है. संघर्ष से ही सफलता मिलती है. डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि चारित्रिक गुणों में कमी से नैतिक पतन होता है और अगर चरित्र समाप्त हो जाय तो सब कुछ खत्म हो जाता है. इस मौके पर एनएसएस के छात्राओं ने सामूहिक योगाभ्यास प्रस्तुत किया. जिसमें शीर्षासन, प्राणायाम, तड़ासन, पद्मासन, कपालभांति, अनुलोम-विलोम, सूर्य नमस्कार के आसन किये गये. साथ ही एनएसएस की स्वयंसेविकाओं ने टोली बनाकर कॉलेज परिसर में सफाई अभियान चलाया. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें