जमालपुर. इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा जमालपुर के तत्वावधान में शुक्रवार को रेल कारखाना के गेट संख्या 1 और 6 पर गेट मीटिंग की गयी. अध्यक्षता शाखाध्यक्ष रामनगीना पासवान ने की.
उन्होंने कहा कि एआइआरएफ के नेतृत्व में रेल मंत्रलय के साथ बोनस भुगतान के संबंध में दो बार वार्ता की गयी. रेल मंत्रलय नये फरमूले के आधार पर बोनस देना चाहता है. जबकि एआइआरएफ की सोच है कि किसी से बोनस कम हो जायेगा. रेलकर्मी वर्ष 2011-12 की अपेक्षा वर्ष 2012-13 में 4.25 प्रतिशत अधिक उत्पादन किया है. इसलिए बोनस सीलिंग 3500 रुपये से बढ़ा कर पीएलबी फरमूले के तहत दुर्गापूजा से पहले बोनस भुगतान किया जाय. शाखा सचिव वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि भारतीय रेल में रेलकर्मियों की वर्ततान 12.5 लाख है. जबकि कुल स्वीकृत पद 15 लाख है. 2.5 लाख पदों का अतिरिक्त कार्यभार 12.5 लाख कर्मियों के कंधे पर है. नये कार्यो के लिए नये पदों का सृजन नहीं किया जा रहा. रेल मंत्रलय द्वारा मान लिये गये मांगों को लागू नहीं किया जा रहा. 38 सूत्री मांगों पर रेल मंत्रलय शिथिल है. जबकि इसको लेकर रेलकर्मियों द्वारा कई बार धरना-प्रदर्शन किया गया. अंत में एआइआरएफ ने मजबूरीवश आगामी 20 एवं 21 दिसंबर 2013 को स्ट्राइक बैलेट लेने का निर्णय किया है. संयुक्त सचिव ओमप्रकाश साह ने सातवें वेतन आयोग गठन के एलान का स्वागत करते हुए लंबित मांगों पर शीघ्र निर्णय की मांग की. उन्होंने कहा कि स्थानीय कर्मचारियों का एक साल से एमएसीपी का आर्थिक लाभ ऑनडेट नहीं किया गया है. मौके पर शक्तिधर प्रसाद, एसएस अंबष्टा, मनोज कुमार, केएन विश्वास, सुरेंद्र यादव, एसपी विश्वकर्मा, गोपाल जी सिंह उपस्थित थे