फोटो संख्या : 24 फोटो कैप्सन : गिरफ्तार चोर से बरामद मोटर साइकिल प्रतिनिधि , बरियारपुर बरियारपुर थाना पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. क्योंकि उसने तीन दिन पूर्व गांधीपुर गांव से चोरी हुई हीरो होंडा मोटर साइकिल बरामद करने के साथ ही तीन चोरों को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चोरों ने कई घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार किया है. प्राप्त समाचार के अनुसार तीन दिन पूर्व गांधीपुर निवासी कुमार तपन अपनी हीरो होंडा बाइक घर पर लगा कर रखा था. जिसे चोरों ने चुरा लिया था. पीडि़त के बयान पर बरियारपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन प्रारंभ कर दी. इंस्पेक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह एवं थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह तीन बजे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांधीपुर निवासी गोलू कुमार, अमन कुमार, लैला कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ में तीनों ने मोटर साइकिल चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. उसके निशानदेही पर पुलिस ने खडि़या पिपड़ा हॉल्ट से पुल के समीप लावारिस अवस्था में बरामद किया. उन्होंने बताया कि गोलू पर पूर्व में भी गोली चलाने का मामला दर्ज है जो जमानत पर जेल से बाहर था. इंस्पेक्टर ने कहा कि इस मामले में दो लोगों ने मास्टर माइंड की भूमिका निभायी थी. जिसका तलाश की जा रही है.
उपलब्धि : 72 घंटे में चोरी की बाइक सहित तीन चोर गिरफ्तार
फोटो संख्या : 24 फोटो कैप्सन : गिरफ्तार चोर से बरामद मोटर साइकिल प्रतिनिधि , बरियारपुर बरियारपुर थाना पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. क्योंकि उसने तीन दिन पूर्व गांधीपुर गांव से चोरी हुई हीरो होंडा मोटर साइकिल बरामद करने के साथ ही तीन चोरों को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चोरों ने कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement