23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चरित्र निर्माण व व्यक्तित्व विकास ही विद्या भारती का उद्देश्य

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : उपस्थित अभिभावक प्रतिनिधि , जमालपुरप्रेमानंद तिवारी सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर में शनिवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रधानाचार्य जयंत कुमार ने की. मुख्य अतिथि विद्यालय के मंत्री लाला उमेश नारायण वर्मा थे. जिन्होंने वैदिक ऋचाओं के गायन के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. […]

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : उपस्थित अभिभावक प्रतिनिधि , जमालपुरप्रेमानंद तिवारी सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर में शनिवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रधानाचार्य जयंत कुमार ने की. मुख्य अतिथि विद्यालय के मंत्री लाला उमेश नारायण वर्मा थे. जिन्होंने वैदिक ऋचाओं के गायन के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि शिशु मंदिर योजना का उद्देश्य अक्षर ज्ञान के साथ साथ बच्चों का चरित्र निर्माण तथा व्यक्तित्व विकास करना है. इसके लिए विद्यालय के आचार्य एवं समिति सदस्य सदा सक्रिय रहते हैं. प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारा उद्देश्य जीवन मूल्यों से सुशोभित बालक का सर्वांगीण विकास करना है. इस पावन उद्देश्य को पूर्ण करने में बालक, आचार्य, अभिभावक तथा पूरा विद्यालय परिवार को अपनी भूमिका का निर्वहन करना पड़ता है. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय से संबंधित कई सुझाव भी अभिभावकों द्वारा पेश किये गये. जिसे संकलित कर उचित समाधान के लिये संकल्प व्यक्त किया गया. अभिभावकों ने भी विद्यालय व्यवस्था में पूरा सहयोग का आश्वासन दिया. मौके पर मीरा शर्मा, रीना कुमारी, मनोज कुमार तथा प्रदीप कुमार हलदर सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें