प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा प्रखंड मुख्यालय स्थित वन विभाग के नर्सरी में शुक्रवार की देर रात बाघ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. शुक्रवार की रात वन विभाग नर्सरी एवं काली स्थान के समीप लोगों ने बाघ को देखा. रात्रि 1 बजे बाघ ने नर्सरी में बने टंकी में पानी पिया और जंगल की ओर प्रवेश कर गये. वन विभाग के नर्सरी में कार्यरत माली बद्री प्रसाद ने कहा कि उसने खुद ही बाघ को नर्सरी के टंकी में पानी पीते देखा. वहीं दूसरी ओर कुछ रेलकर्मियों ने भी धरहरा काली स्थान के समीप बाघ को देखा. वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिलते ही वे स्थलों का निरीक्षण किये हैं और प्लास्टर ऑफ पेरिस से बाघ के पदचिह्नों का नमूना लिया है. वन विभाग द्वारा पहाड़ से सटे ग्रामीणों को सतर्क व सजग रहने को कहा है तथा लोगों को सतर्क करने के लिए मैक से प्रचार भी कराया गया है. जिसमें कहा गया है कि यदि बाघ या अन्य जंगली जानवर देखें तो उसके साथ छेड़छाड़ न करें और इसकी सूचना तत्काल ही वन विभाग के कर्मियों को दिया जाय. इधर बाघ की जानकारी पर लोगों में दहशत व्याप्त है.
बाघ देखे जाने से धरहरा प्रखंड के लोग भयभीत
प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा प्रखंड मुख्यालय स्थित वन विभाग के नर्सरी में शुक्रवार की देर रात बाघ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. शुक्रवार की रात वन विभाग नर्सरी एवं काली स्थान के समीप लोगों ने बाघ को देखा. रात्रि 1 बजे बाघ ने नर्सरी में बने टंकी में पानी पिया और जंगल की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement