22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत् चंडी महायज्ञ को ले निकली शोभायात्रा

फोटो संख्या : 10 फोटो कैप्सन : कलश शोभायात्रा में शामिल महिलाएं.प्रतिनिधि, मुंगेरसत चंडी महायज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य मंगल कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. इसे देखने के लिए रास्ते भर लोगों की भीड़ लगी रही. कलश शोभा यात्रा में शामिल महिलाएं उत्तर वाहिनी गंगा […]

फोटो संख्या : 10 फोटो कैप्सन : कलश शोभायात्रा में शामिल महिलाएं.प्रतिनिधि, मुंगेरसत चंडी महायज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य मंगल कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. इसे देखने के लिए रास्ते भर लोगों की भीड़ लगी रही. कलश शोभा यात्रा में शामिल महिलाएं उत्तर वाहिनी गंगा तट कष्टहरणी घाट पहुंची. जहां से जल भर कर कलश को माथे पर रख विभिन्न मार्गों से होते हुए चंडी स्थान टीकारामपुर स्थित सत् चंडी महायज्ञ स्थल पहुंची. तेज धूप व गरमी के बावजूद महिलाएं घंटों कलश लेकर नगर भ्रमण करती रही. बनारस से आये आचार्य संजय मिश्र एवं यमुना दास ने मंत्रोच्चार के साथ कलश को यज्ञस्थल पर स्थापित किया. ज्ञात हो कि सत् चंडी महायज्ञ के दौरान राम कथा एवं भागवत कथा का भी संतों द्वारा प्रवचन के दौरान भक्तों को जानकारी दी जायेगी. मौके पर 51 मन हवन सामग्री द्वारा 111 वां शक्ति पीठ श्री सत्चंडी महायज्ञ होगा. कथा वाचक के तौर पर 108 महामंडलेश्वर प्रमोद दास भास्कर एवं भागवत कथा वाचिका साध्वी सिद्धेश्वरी शास्त्री भाग लेंगे. आयोजक चंडिका स्थान के ग्रामीणों ने बताया कि 26 जून को कार्यक्रम को पूर्णाहुति दी जायेगी. इस बीच राम कथा एवं भागवत कथा का भी आयोजन किया जायेगा. कलश शोभा यात्रा में पार्वती, नीतू, निभा, फुदो, सोनाली, शबनम, दुर्गा देवी शामिल थी. जबकि सहयोगी के तौर पर एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष यतींद्र नाथ सिंह भवनी, नंदकिशोर महंत, किशोरी दास, पवन सहनी, मंटू, कुंवरनाथ सिंह, शिवनंदन पटेल सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें