जमालपुर: साफियाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ऑटो से कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे जन वितरण प्रणाली का 13 क्विंटल चावल बरामद किया है. इसके साथ ही कालाबाजारी में संलिप्त तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. साफियाबाद ओपी प्रभारी विश्व बंधु कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जन वितरण प्रणाली के 26 बोरा चावल को राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते कालाबाजारी के लिये ले जाया जा रहा है.
सूचना पाते ही एक पुलिस दल को मामले की जांच के लिए फरदा भेजा गया. जहां पुरवारी टोला फरदा के निकट ऑटो संख्या बीआर 0-10 एफ 0317 को हिरासत में लिया गया. ऑटो के साथ ही उस पर रखे गये 26 बोरा चावल एवं डकरा सतखजुरिया क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता नित्यानंद के पुत्र सहित ऑटो के चालक सोनू तथा खलासी मोनू को हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने बताया कि साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किये जाने पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.