बैठक में बताया गया कि मुंगेर जिला क्षेत्र में 34 मौजा के 48.42 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है, जिसमें 10 हेक्टेयर जमीन विभिन्न सरकारी विभागों के अधीन हैं, जिसका हस्तांतरण एनएचएआइ को किया जाना है. जबकि बेगूसराय जिले के पांच मौजा में 25.95 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है. इसमें भी 10 हेक्टेयर भूमि सरकारी है.
आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन विभागों का भूमि अधिग्रहण किया जाना है उसकी सूची बनाकर उपलब्ध करायी जाय. ताकि हस्तांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो सके. ज्ञात हो कि पांच एकड़ तक भूमि हस्तांतरण का अधिकार आयुक्त को है. जबकि उससे ऊपर की स्थिति में बोर्ड ऑफ रेवेन्यू द्वारा ही इसका स्थानांतरण हो पायेगा. आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि एप्रोच हाइवे के लिए फोरेस्ट व अन्य विभागों से जो क्लीयरेंस लेना है उसकी प्रक्रिया प्रारंभ करें. साथ ही नेशनल हाइवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी को निर्देश दिया कि भूमि अधिग्रहण के संदर्भ में जिन किसानों का भूमि लिया जायेगा उसका मुआवजे की व्यवस्था भी तत्काल सुनिश्चित की जाये.