36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनेगा गंगा ब्रिज एप्रोच हाइवे: 48.42 हेक्टेयर होगी अधिगृहीत

मुंगेर: मुंगेर गंगा ब्रिज के एप्रोच हाइवे के भूमि अधिग्रहण को लेकर गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा ने एनएचएआइ व मुंगेर एवं बेगूसराय के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई की समीक्षा की और इसमें तेजी लाने के निर्देश दिये. पिछले दिनों राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने […]

मुंगेर: मुंगेर गंगा ब्रिज के एप्रोच हाइवे के भूमि अधिग्रहण को लेकर गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा ने एनएचएआइ व मुंगेर एवं बेगूसराय के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई की समीक्षा की और इसमें तेजी लाने के निर्देश दिये. पिछले दिनों राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने प्रमंडलीय आयुक्त को निर्देश दिया था कि मुंगेर गंगा ब्रिज के एप्रोच हाइवे के भूमि अधिग्रहण के व्यवधान को दूर करें और शीघ्र भूमि अधिग्रहण का कार्य संपन्न कराया जाय. इसी के आलोक में आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे मामले की समीक्षा की.

बैठक में बताया गया कि मुंगेर जिला क्षेत्र में 34 मौजा के 48.42 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है, जिसमें 10 हेक्टेयर जमीन विभिन्न सरकारी विभागों के अधीन हैं, जिसका हस्तांतरण एनएचएआइ को किया जाना है. जबकि बेगूसराय जिले के पांच मौजा में 25.95 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है. इसमें भी 10 हेक्टेयर भूमि सरकारी है.

आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन विभागों का भूमि अधिग्रहण किया जाना है उसकी सूची बनाकर उपलब्ध करायी जाय. ताकि हस्तांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो सके. ज्ञात हो कि पांच एकड़ तक भूमि हस्तांतरण का अधिकार आयुक्त को है. जबकि उससे ऊपर की स्थिति में बोर्ड ऑफ रेवेन्यू द्वारा ही इसका स्थानांतरण हो पायेगा. आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि एप्रोच हाइवे के लिए फोरेस्ट व अन्य विभागों से जो क्लीयरेंस लेना है उसकी प्रक्रिया प्रारंभ करें. साथ ही नेशनल हाइवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी को निर्देश दिया कि भूमि अधिग्रहण के संदर्भ में जिन किसानों का भूमि लिया जायेगा उसका मुआवजे की व्यवस्था भी तत्काल सुनिश्चित की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें