पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि बुधवार की शाम मुफस्सिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की तारापुर दियारा बाभन बहियार में मिनी गन फैक्टरी का संचालन हो रहा है. इंस्पेक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष प्रिय रंजन दलबल के साथ बहियार पहुंचे. जहां एक मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया. पुलिस ने वहां से एक निर्मित कट्टा, पांच अर्धनिर्मित कट्टा, एक जिंदा कारतूस, बैरल व आगAेयास्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये. हथियार बनाते मिर्जापुर बरदह निवासी मो पप्पू को गिरफ्तार किया गया, जो पहले भी हथियार तस्करी के मामले में जेल जा चुका है.
इधर एक अन्य मामले में एसपी ने बताया कि गुरुवार की सुबह मुफस्सिल पुलिस को सूचना मिली की बरदह गांव से दो व्यक्ति साइकिल से झोला में हथियारों का खेप लेकर जहाज घाट जा रहा है. पुलिस ने तत्काल जाल बिछाया और शंकरपुर पीर पहाड़ मोड़ के समीप साइकिल सवार को पकड़ा. झोले की जब तलाशी ली गयी तो उससे छह नाइन एमएम पिस्टल सेट, 12 मैगजीन बरामद किया गया. जिसे दूसरे जगह फिनिंसिंग के लिए ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार दोनों तस्कर मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. जावेद एवं प्रकाश मांझी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये लोग पूर्व में भी हथियार के मामले में जेल जा चुके हैं. छापेमारी में इंस्पेक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, एसआइ गणोश कुमार, उमाशंकर सिंह शामिल थे.