अपराधियों ने इन लोगों से 18 हजार रुपये नकद, मोबाइल, घड़ी व अन्य समान लूट लिये. बाद में लूट के शिकार चार लोगों को तीन घंटे तक बंधक बना कर रखा. घटना की प्राथमिकी असरगंज थाना में दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि शनिवार की रात खड़गपुर प्रखंड के भूसीचक गांव निवासी राजेश कुमार व मुजफ्फरगंज के विश्वकर्मा तांती, रोहित कुमार व दीपक कुमार असरगंज से डीजे बंधवा कर लौट रहा था. तभी अमैया नदी स्थित रामजी स्थान के समीप सशस्त्र अपराधियों ने मार्ग को अवरुद्ध कर इन चारों लोगों से लूटपाट की. साथ ही मारपीट भी की गयी.
इन लोगों से 18 हजार रुपये सहित अन्य समान लूट लिये और सबों को बंधक बना कर तीन घंटे तक बैठाये रखा. लूटपाट के क्रम में मारपीट से दीपक व रोहित गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में कराया जा रहा है. इधर प्रीतम ने रविवार की सुबह खड़गपुर थाना पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि घटना की प्राथमिकी के संदर्भ में फर्द बयान लेकर असरगंज थाना पुलिस को भेज दिया गया है. क्योंकि घटना असरगंज थाना क्षेत्र में है.