लखीसराय: मोकामा के विधायक अनंत सिंह के समधी अरुण कुमार सिंह के स्कॉर्पियो पर अपराधियों ने गोलीबारी की. गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी बड़हिया के लिए रवाना हो गये हैं.
Advertisement
अनंत सिंह के समधी की गाड़ी पर गोलीबारी
लखीसराय: मोकामा के विधायक अनंत सिंह के समधी अरुण कुमार सिंह के स्कॉर्पियो पर अपराधियों ने गोलीबारी की. गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी बड़हिया के लिए रवाना हो गये […]
पूर्व मंत्री के पुत्र हैं अरुण : शनिवार की देर रात मोकामा के जदयू विधायक अनंत सिंह के समधी अरुण सिंह बड़हिया से अपने गांव प्रतापपुर जा रहे थे. नागवती स्थान के समीप अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर गोली चलायी. गोली गाड़ी के आर-पार हो गयी. घटना की जानकारी अरुण ने अपने शुभचिंतकों को दी. गोलीबारी की खबर सुनते ही भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. आक्रोशित लोगों ने एनएच 80 जाम कर दिया और नारेबाजी करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. देर रात तक जाम जारी था. ज्ञात हो कि अरुण सिंह पूर्व मंत्री स्व सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र है. अरुण के बेटे पुनीत की शादी 27 मई को ही अनंत सिंह की बेटी राजनंदिनी से हुई है.
गोलीबारी की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि गाड़ी पर फायरिंग हुई है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है.
अशोक कुमार, एसपी, लखीसराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement