23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण की मांग को लेकर डीएम का घेराव

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : समाहरणालय परिसर में बैठे ग्रामीण प्रतिनिधि , मुंगेरजमालपुर प्रखंड के फरदा रविराय टोला के दर्जनों ग्रामीणों ने शुक्रवार को पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर जिलाधिकारी का घेराव किया. ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिले और सड़क की आवश्यकताओं पर विस्तार से जानकारी दी. परमानंद राय, राम […]

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : समाहरणालय परिसर में बैठे ग्रामीण प्रतिनिधि , मुंगेरजमालपुर प्रखंड के फरदा रविराय टोला के दर्जनों ग्रामीणों ने शुक्रवार को पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर जिलाधिकारी का घेराव किया. ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिले और सड़क की आवश्यकताओं पर विस्तार से जानकारी दी. परमानंद राय, राम बहादुर राय, निवास राय, पुरुषोत्तम राय, उमेश कुमार, मुशो रजक, चरित्र रजक, अशोक राय, शंकर कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण समाहरणालय पहुंचे. ग्रामीण समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के समीप बरामदे पर बैठ गये. ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के वर्षों बाद भी रविराय टोला को मुख्य सड़क से नहीं जोड़ा गया. जबकि गांव जाने के लिए जो रास्ता है वह काफी चौड़ा है. रास्ता आज भी कच्ची है. इस रास्ते की जमीन को कुछ लोगों ने अतिक्रमण रखा है. कच्चा रास्ता होने के कारण बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों का एक शिष्ट मंडल जिलाधिकारी से मिले और कहा कि रास्ता को सर्वप्रथम अतिक्रमण मुक्त कराया जाय और उस रास्ते पर पक्की सड़क का निर्माण कराया जाय. जिलाधिकारी ने एसडीओ और एएसपी को निर्देश दिया कि रास्ते की नापी करवा कर अविलंब उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाय और उस रास्ते पर तत्काल ईंट सोलिंग कर सड़क बनवाया जाय. बाद में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पक्की सड़क का निर्माण कराया जायेगा. डीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीण वापस गांव लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें