वक्ताओं ने कहा कि सरकार गृहरक्षकों के मांगों के प्रति गंभीर नहीं है. विधि व्यवस्था संधारण में हमेशा गृहरक्षकों लगाया जाता है. लेकिन समान काम के समान वेतन गृहरक्षकों को नहीं दिया जाता है. इतना ही नहीं एक जगह पर गृहरक्षक व बिहार पुलिस एवं बीएमपी के जवान कार्य करते है.
उस दौरान अगर जिला बल व बीएमपी जवान की मौत होती है तो सरकार उन्हें मुआवजा देती है. लेकिन गृहरक्षकों को मुआवजा देने की योजना अबतक सरकार नहीं बनायी है. गृहरक्षक सरकार की गलत नीति की मार ङोल रही है. जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर दशरथ यादव, सरोज यादव, रंजीत कुमार, श्रीकांत सिंह, शांति देवी, विजय कुमार मंडल, राजेश्वरी देवी, निर्मला देवी, मंजू देवी, हेमलता देवी, वकील प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.