गुरुवार से होगा कथा वाचन का शुभारंभफोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु महिलाएं प्रतिनिधि, मुंगेर सदर सदर प्रखंड के नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत स्थित चड़ौन गांव में सात दिवसीय भागवत कथा के आयोजन को लेकर बुधवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. बाजे गाजे के साथ कलश शोभा यात्रा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से होते हुए मनियारचक घाट पहुंची. जहां से 108 कुंवारी कन्याओं ने कलश में गंगा जल भर कर गांव के ठाकुरबाड़ी में ला कर रखा. पंडितों के वेद मंत्रोच्चार के साथ इश्वर का आह्वान किया गया. भागवत कथा के आयोजक ठाकुरबाड़ी के पुजारी जानकी दास महाराज ने कहा कि क्षेत्र में शांति बनी रहे एवं लोगों का ध्यान भक्ति की ओर केंद्रित हो इसके लिए पर भागवत कथा का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के प्रवचन लिए शांति कुंज अयोध्या से गणेश दास महाराज को बुलाया गया है जो गुरुवार से कथा वाचन करेंगे. भागवत कथा का शुभारंभ 28 मई से किया जायेगा जो लगातार 3 जून तक चलेगा. प्रतिदिन प्रात:काल 8:30 बजे से 11:30 बजे तक एवं सायंकाल 4 बजे से 7 बजे तक कथा वाचन होगा. कलश शोभा यात्रा में अंजनी चौधरी, लखन लाल चौधरी, ब्रजेश चौधरी, राम बालक चौधरी, छवि सुमन सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
भागवत कथा के आयोजन को लेकर निकली कलश शोभायात्रा
गुरुवार से होगा कथा वाचन का शुभारंभफोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु महिलाएं प्रतिनिधि, मुंगेर सदर सदर प्रखंड के नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत स्थित चड़ौन गांव में सात दिवसीय भागवत कथा के आयोजन को लेकर बुधवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. बाजे गाजे के साथ कलश शोभा यात्रा क्षेत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement