23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़गपुर एवं टेटियाबंबर में भाजपा का कार्यशाला आयोजित

प्रतिनिधि : हवेली खड़गपुर/टेटियाबंबर हवेली खड़गपुर एवं टेटियाबंबर प्रखंड में सोमवार को भाजपा का कार्यशाला आयोजित किया गया. जिसमें भाजपा नेताओं को प्रशिक्षण दिया गया कि वे गांव-गांव, घर-घर जाकर मोदी सरकार द्वारा किये गये कार्यों को बताये और सरकारी योजना का लाभ कैसे उठाये बतायेंगे. हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार नगर के सिमपुर चौधरी […]

प्रतिनिधि : हवेली खड़गपुर/टेटियाबंबर हवेली खड़गपुर एवं टेटियाबंबर प्रखंड में सोमवार को भाजपा का कार्यशाला आयोजित किया गया. जिसमें भाजपा नेताओं को प्रशिक्षण दिया गया कि वे गांव-गांव, घर-घर जाकर मोदी सरकार द्वारा किये गये कार्यों को बताये और सरकारी योजना का लाभ कैसे उठाये बतायेंगे. हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार नगर के सिमपुर चौधरी टोला स्थित सामुदायिक भवन में भाजपा की ओर से वार्ड संख्या 6, 7 एवं 18 में वार्डस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता जिला महामंत्री शिवशंकर चौधरी ने की. जिला महादलित मंच के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थे. कार्यशाला का उद्देश्य हर वर्ग तक केंद्र सरकार के योजनाओं को पहुंचाना है. मौके पर शिवदयाल शर्मा, मो. इरसाद अंसारी, हीरालाल चौधरी, अबोध कुमार साह सहित अन्य मौजूद थे. टेटियाबंबर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के बनहरा पंचायत में भाजपा का पंचायत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता प्रमोद कुमार बिंद ने की. मुख्य अतिथि भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार सिंह मौजूद थे. उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है. जो जात नहीं बल्कि जमात की राजनीतिक करती है. उन्होंने कहा कि अन्य राजनीतिक पार्टियां सिर्फ महादलितों का वोट लेने के लिए उससे हमदर्दी दिखाती है. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनधन योजना, अटल बिहारी पेंशन योजना, सुकन्या सुरक्षा योजना सहित अन्य योजना के संबंध में लोगों जानकारी देना है. मौके पर नृपेंद्र भारती, शैलजानंद सिंह, रामनाथ केशरी, संजय कुमार बिंद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें