30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एथलेटिक्स प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर पुरस्कार वितरण

जमालपुर. डीजल शेड जमालपुर में गुरुवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सीनियर डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर (डीजल) राजीव कुमार ने की. पिछले दिनों डीजल शेड द्वारा जेएसए के मैदान में 12 वां ओपेन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सफल आयोजन में शामिल रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया गया. सीनियर डीएमइ (डी) ने बताया कि चैंपियनशिप […]

जमालपुर. डीजल शेड जमालपुर में गुरुवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सीनियर डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर (डीजल) राजीव कुमार ने की. पिछले दिनों डीजल शेड द्वारा जेएसए के मैदान में 12 वां ओपेन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सफल आयोजन में शामिल रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया गया. सीनियर डीएमइ (डी) ने बताया कि चैंपियनशिप का आयोजन पिछले 6 से 8 फरवरी को जमालपुर के जेएसए मैदान किया गया था. इस चैंपियनशिप में बिहार के 11 जिलों सहित उत्तरप्रदेश, झारखंड तथा बंगाल के सैकड़ों एथलेटिक्स ने भाग लिया था. चैंपियनशिप के दौरान कुल 70 इवेंट्स का आयोजन हुआ था. जिसके लिए कुल 210 पुरस्कार प्रदान किये गये थे. उन्होंने बताया कि इस प्रकार के वृहद कार्यक्रम का डीजल शेड द्वारा विगत 2004 से आयोजन किया जाता रहा है. इस आयोजन से देश के प्रतिभावान एथलेटिक्स को एक बड़ा मंच मिल पाता है. उन्होंने चैंपियनशिप को सफल बनाने के लिये तन मन धन से सहयोग करने वाले डीजल शेड के लगभग पांच दर्जन से अधिक रेल कर्मियों को मोमेंटो तथा अंग वस्त्र प्रदान कर पुरस्कृत किया. पुरस्कार पाने वालों में राकेश कुमार सिंह, मनीष कुमार, मनोज कुमार, रंजन सिंह, पीके बनर्जी, बी सेन गुप्ता, एसके साहू, पीके सिंह, जीपी कमिल्या मुख्य रूप से शामिल थे. मौके पर डीएमइ (डी) आरके मिश्रा, एडीएमइ (टीआर) अरविंद कुमार, एएमएम मो. सैफुद्दीन तथा एसएमटी (डी) महेंद्र प्रसाद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें