36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त कर्मी का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : आमरन अनशन पर बैठे सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रतिनिधि, मुंगेर नगर निगम के 11 सेवानिवृत्त कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. कर्मचारियों का कहना है कि न तो पेंशन भुगतान किया जा रहा है और न ही अनुकंपा पर बहाली ही ली जा रही है. […]

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : आमरन अनशन पर बैठे सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रतिनिधि, मुंगेर नगर निगम के 11 सेवानिवृत्त कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. कर्मचारियों का कहना है कि न तो पेंशन भुगतान किया जा रहा है और न ही अनुकंपा पर बहाली ही ली जा रही है. जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जायेगी तब तक अनशन जारी रहेगा. निगम प्रशासन पर कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मी अपने मांगों को लेकर पूर्व में भी कई बार आंदोलन कर चुके हैं. लेकिन उनके समस्याओं का समुचित समाधान नहीं हो पा रहा. अनशनकारी ब्रह्मदेव मंडल, देवन ठाकुर, राजेंद्र सिंह, सोती मंडल का कहना है कि 11 माह के बकाये वेतन का भुगतान, अंतर वेतन, अनुकंपा पर बहाली, वेतन से काटी गयी राशि को सूद समेत वापस किया जाना है. लेकिन मेयर कुमकुम देवी एवं नगर आयुक्त द्वारा बार-बार आश्वासन देने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है. जब तक हमलोगों की मांगें पूरी नहीं होगी तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा. अनशन करने वालों में रामभज्जु राउत, मोहन राउत, मोहन मल्लिक, दुलारी देवी, शोभा देवी, रजिया देवी, अनुराधा देवी, भागो देवी शामिल हैं. इधर पानी कल व सफाई कर्मचारियों ने आंदोलन को समर्थन करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी है. पानी कल के कर्मी दशरथ यादव, प्रकाश यादव एवं सफाइकर्मी रेणु देवी, कंचन देवी, सत्तो राउत, विश्वनाथ राउत सहित दर्जनों कर्मियों ने बताया कि यदि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगें नहीं मानी गयी तो हमलोग भी आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें