Advertisement
गृहरक्षकों ने किया प्रदर्शन, रोकी ट्रेन
जमालपुर: बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के आह्वान पर बुधवार को गृह रक्षकों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. पहले तो उन्होंने सवा घंटा तक रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. जिसके कारण भागलपुर किऊल रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई. बाद में लगभग चार घंटे से अधिक समय तक जमालपुर-मुंगेर सड़क मार्ग […]
जमालपुर: बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के आह्वान पर बुधवार को गृह रक्षकों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. पहले तो उन्होंने सवा घंटा तक रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. जिसके कारण भागलपुर किऊल रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई. बाद में लगभग चार घंटे से अधिक समय तक जमालपुर-मुंगेर सड़क मार्ग को बाधित रखा. इस बीच स्थानीय पुलिस व प्रशासन के साथ ही रेलवे सुरक्षा बल एवं रेल थाना के अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद ही गृहरक्षक अपराह्न् एक बजे अपना प्रदर्शन को समाप्त किया.
आशिकपुर के निकट रोका श्रमिक ट्रेन: होमगार्ड के जवान प्रात: तड़के ही पौने सात बजे के पूर्व ही आशिकपुर रेलवे पुल संख्या 212 के निकट पहुंच चुके थे. दल का नेतृत्व जिला सचिव सरोज कुमार यादव तथा कार्यालय सचिव अशोक कुमार सिंह कर रहे थे. पहले उनलोगों ने भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोकने की कोशिश की. परंतु उनके कुछ अन्य महत्वपूर्ण साथी उस समय तक नहीं पहुंच पाये थे. वे लोग वहीं बने रहे. इस बीच सुलतानगंज श्रमिक ट्रेन को आते देख उनलोगों ने अपने बैनर को पुल के दोनों ओर लगा कर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. ट्रेन के ड्राइवर एसके दास तथा असिस्टेंट विनय कुमार ने बताया कि ट्रेन को 07:07 बजे रोका गया.
सवा घंटे तक रुकी रही श्रमिक ट्रेन: घटना की सूचना पाने के लगभग आधा घंटा बाद रेलवे सुरक्षा बल के एएससी एस भट्टाचार्य, एएसपी संजय कुमार सिंह, अंचलाधिकारी मुमताज अहमद के साथ जमालपुर एवं इस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे. लगभग 08:15 बजे गृहरक्षकों को समझाने बुझाने में सफल हो पाये. तब 08:25 में श्रमिक ट्रेन जाम स्थल से खुल पाई. मौके पर इं. परवेज खान, इं. केएस नानरा थानाध्यक्ष राजीव कुमार एवं दीपक कुमार सहित दर्जनों सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे.
जुबली वेल पहुंच रोड को किया जाम: आशिकपुर से लौट रहे जवानों ने जुबली वेल चौक के पर महावीर मंदिर के निकट जमालपुर मुंगेर मुख्य सड़क को टायर व साइकिल तथा लोहे का पाइप लगा कर पूरी तरह जाम कर दिया. इस बीच वे नीतीश कुमार मुर्दाबाद तथा हमारी मांगें पूरी करो के नारे लगा रहे थे. महिला गृहरक्षक भी बड़ी संख्या में मौजूद थीं. बाद में एएसपी संजय कुमार सिंह तथा सदर अनुमंडलाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ताम स्थल पर पहुंचे तथा गृहरक्षकों के नेताओं से बातचीत की. काफी मान मनोवल के बाद अंतत: एक बजे जाम हटाया गया. मौके पर रंजीत कुमार यादव, अशोक कुमार, व्यंकटेश कुमार, प्रतिमा देवी, रेखा देवी, किरण देवी, दीपक, संजीव, नारायण शर्मा, विपिन सिंह सहित दर्जनों गृहरक्षक उपस्थित थे.
आरपीएफ ने किया मामला दर्ज
जमालपुर. गृहरक्षकों द्वारा रेलवे ट्रैक को जाम करने को लेकर आरपीएफ पोस्ट जमालपुर में मामला दर्ज किया गया है. पोस्ट इंचार्ज इं. परवेज खान ने बताया कि होमगार्ड यूनियन के जिला अध्यक्ष दिवाकर यादव तथा सचिव सरोज यादव सहित लगभग डेढ़ सौ अज्ञात के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 174(ए) के अंतर्गत कांड संख्या 83/2015 दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement