36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलपीजी गैस में अधिक वसूली के विरोध में पुतला दहन

फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुरएलपीजी उपभोक्ताओं से निर्धारित राशि से अधिक वसूली के विरोध में सोमवार को स्वाती सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका. भारत माता चौक पर पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व सचिव राकेश तिवारी ने किया. उन्होंने कहा कि […]

फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुरएलपीजी उपभोक्ताओं से निर्धारित राशि से अधिक वसूली के विरोध में सोमवार को स्वाती सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका. भारत माता चौक पर पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व सचिव राकेश तिवारी ने किया. उन्होंने कहा कि जमालपुर के एचपी गैस एजेंसी के संचालक द्वारा उपभोक्ताओं से निर्धारित राशि से अधिक रकम वसूला जा रहा है. इस एजेंसी के इस गोरखधंधा की जानकारी देते हुए जिला स्तर के लगभग सभी पदाधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए साक्ष्य सहित आवेदन दिया गया था. परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. दिनेश मंडल तथा गौतम शर्मा ने कहा कि न्यायपालिका ही एक ऐसी संस्था है जो भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई करती है. अत: जल्द ही इस संबंध में न्यायपालिका का द्वारा भी खटखटाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं की जाती आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर राकेश कुमार, मंगल पांडेय, नवल किशोर, सुनील कुमार, दीपक सिंह, मुकेश मंडल, मनोज, नरेश नायक, मदन शर्मा तथा राजेश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें