आशा कार्यकर्ताओं की बैठक असरगंज .असरगंज प्रखंड के राजबनैली दुर्गा मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में शनिवार को बिहार राज्य आशा संघ के तत्वावधान में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता रेणु कुमारी ने की. बैठक में आशा कार्यकर्ताओं को कर्मचारी को दर्जा दिया गया. 5 हजार रुपये मासिक वेतन एवं 10 सूत्री मांगों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार या केंद्र सरकार मई में मानदेय लागू नहीं करती है तो आगामी 14 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जायेगा. इधर स्वास्थ्य कर्मचारी के मनमानी पूर्व रवैये पर रोक लगाये जाने की मांग की. मौके पर प्रखंड स्तरीय आशा कार्यकर्ता संघ का चुनाव किया गया. जिसमें अध्यक्ष के रूप में कविता देवी, सचिव रेणु कुमारी, उपसचिव माला देवी को चुना गया. इस अवसर पर जिला महासचिव भागलपुर रीना कुमारी, अनुपम कुमारी, मंजु कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे. दो पक्षों में मारपीट असरगंज . असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम टोला निवासी बिंदेश्वर यादव एवं हथिचौक निवासी विजय यादव के बीच खेत जुताई को लेकर विवाद हो गया और मारपीट होने लगी. जिसमें एक पक्ष के बिंदेश्वरी यादव, मुनीलाल कुमार, सुभाष कुमार एवं वीणा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जख्मी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. इस संबंध में मुनिलाल ने असरगंज थाने में लिखित शिकायत की है.
27.असरगंज की खबरें :-
आशा कार्यकर्ताओं की बैठक असरगंज .असरगंज प्रखंड के राजबनैली दुर्गा मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में शनिवार को बिहार राज्य आशा संघ के तत्वावधान में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता रेणु कुमारी ने की. बैठक में आशा कार्यकर्ताओं को कर्मचारी को दर्जा दिया गया. 5 हजार रुपये मासिक वेतन एवं 10 सूत्री मांगों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement