इंडेन के दो व एचपी का एक सिलिंडर बरामद, एक हिरासत में फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : छापेमारी करती पुलिस प्रतिनिधि, जमालपुरजिला आपूर्ति पदाधिकारी विमल कुमार के नेतृत्व में शनिवार को जमालपुर शहर के विभिन्न भागों में एलपीजी गैस को लेकर छापेमारी की गई. इस दौरान जुबली वेल चौक की एक दुकान से अलग-अलग दो कंपनियों के तीन सिलिंडर सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किये गये. वहीं एलपीजी का रीफिलिंग करने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया.एडीएसओ की अगुआई में जुबली वेल चौक पर स्थित इंदू इंटरप्राइजेज में छापेमारी के दौरान वहां एलपीजी गैस का री-फिलिंग करते दुकान संचालक अशोक कुमार मंडल को हिरासत में ले लिया. संचालक जमालपुर थाना के बड़ी दरियापुर का निवासी है. उसके प्रतिष्ठान से इंडेन का दो तथा एचपी का एक एक घरेलू उपयोग का भरे हए सिलिंडर के साथ री-फिलिंग भाल्व एवं रेगुलेटर बरामद किया गया. इसके साथ ही चार छोटा सिलिंडर भी बरामद किये गये. इससे पहले शहर के दो व्यावसायिक मिठाई प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी की गई. जहां व्यावसायिक सिलिंडर का उपयोग पाया गया. छापेमारी दल में जमालपुर के एमओ प्रभाष प्रियदर्शी, मुंगेर सदर के खुरशीद आलम तथा बरियारपुर के एमओ अजय कुमार शामिल थे. उधर छापेमारी की घटना के बाद इस धंधे से जुड़े दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. लोगों में चर्चा है कि एलपीजी गैस वितरकों की मिलीभगत से ही यह धंधा शहर में फल-फूल रहा है.
एलपीजी रीफिलिंग के विरुद्ध विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी
इंडेन के दो व एचपी का एक सिलिंडर बरामद, एक हिरासत में फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : छापेमारी करती पुलिस प्रतिनिधि, जमालपुरजिला आपूर्ति पदाधिकारी विमल कुमार के नेतृत्व में शनिवार को जमालपुर शहर के विभिन्न भागों में एलपीजी गैस को लेकर छापेमारी की गई. इस दौरान जुबली वेल चौक की एक दुकान से अलग-अलग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement