36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमंडलीय संतमत सत्संग का 5 वां वार्षिक अधिवेशन प्रारंभ

फोटो संख्या : 1,2फोटो कैप्सन : प्रवचन करते स्वामी प्रमोद बाबा एवं उपस्थित सत्संगी प्रतिनिधि, बरियारपुरमानव शरीर को भोजन के लिए जैसे अन्न व फल जरूरी है वैसे ही मन के भोजन के लिए सत्संग व आत्मा की भोजन साधना व ध्यान होता है. सत्संग ज्ञान रूपी नौका है. जैसे नाविक बिना जात-पात व धर्म […]

फोटो संख्या : 1,2फोटो कैप्सन : प्रवचन करते स्वामी प्रमोद बाबा एवं उपस्थित सत्संगी प्रतिनिधि, बरियारपुरमानव शरीर को भोजन के लिए जैसे अन्न व फल जरूरी है वैसे ही मन के भोजन के लिए सत्संग व आत्मा की भोजन साधना व ध्यान होता है. सत्संग ज्ञान रूपी नौका है. जैसे नाविक बिना जात-पात व धर्म देखे नैया पार लगाता है वैसे ही संत भी बिना जात-पात व धर्म देखे ही ज्ञान देते हैं. उक्त बातें महर्षि मेंही बाबा के परम शिष्य कुप्पाघाट भागलपुर से पधारे स्वामी प्रमोद बाबा ने शनिवार को दो दिवसीय मुंगेर प्रमंडलीय संतमत सत्संग का 5 वां वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए कही. इस दौरान भागलपुर के स्वामी सत्यप्रकाश बाबा, स्वामी परमानंद बाबा, खड़गपुर के स्वामी भानू बाबा, जमालपुर के नरेंद्र बाबा ने भी प्रवचन किया. इससे पूर्व अधिवेशन का शुभारंभ स्वामी परमानंद बाबा द्वारा स्तुति विनती व ग्रंथ पाठ द्वारा किया गया. आयोजन समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया. मौके पर जिला मंत्री बिंदेश्वरी पासवान, सचिव कैलाश पासवान, इंद्रजीत प्रसाद, नंदलाल पासवान, सीताराम पासवान, सुरेश साह, शकुंतला देवी सहित विभिन्न जिलों के हजारों श्रद्धालु मौजूद थे. ————————–बॉक्स——————–अधिवेशन में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर बरियारपुर : संतमत सत्संग के प्रमंडलीय अधिवेशन के दौरान ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा मेडिकल कैंप लगाया गया. जहां श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. चिकित्सक डॉ रंजन कुमार, डॉ सुनील कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है एवं दवा भी मुफ्त दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें