मुंगेर : भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ सपाइयों ने भिक्षाटन में जमा की गयी 20,151 रुपये का बैंक ड्राफ्ट शुक्रवार को जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह को सौंपा. ड्राफ्ट सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में नेताओं ने डीएम को सौंपा. विदित हो पीडि़त मानवता की सेवा के लिए सपा नेताओं ने मुंगेर एवं जमालपुर में भिक्षाटन किया. जिसमें जनता के सहयोग से 20,151 रुपये एकत्रित किया गया. जिसका बैंक ड्राफ्ट बनवा कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा.
जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि सृष्टि की अदभूत रचना है मानव. बावजूद प्रकृति अपने इस अदभूत रचना को विनाश के कगार पर पहुंचा दिया है. विनाशकारी भूकंप के त्रासदी के कारण नेपाल में नेपाली भाई क्रंदन कर रहे है तो वहीं राज्य के लोग भी इस दंश को झेलने के लिए विवश है. जिसके मदद के लिए हम सपाइयों ने भी हाथ बढ़ाया है.
प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है. यही सबसे बड़ा धर्म है. हम सपाई शुरू से ही राजनीति के माध्यम से आमजन के लिए संघर्ष करते आये है और आगे भी करते रहेंगे. मौके पर अशोक भारत, मो. आजम, मोहन पंडित, सुरेंद्र महतो, संजय पटवा, मनोज क्रांति मौजूद थे.