मुंगेर: आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर शुक्रवार को टाउन उच्च विद्यालय में विशेष योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 100 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया. टाउन उच्च विद्यालय के एनसीसी के पदाधिकारी केएस लाल, 9 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सदानंद सिंह के निर्देशन में कैडेटों को विशेष पहलुओं की जानकारी दी गयी.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के सभी 11,31,088 एनसीसी कैडेटों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक साथ, एक समय में देश के विभिन्न प्रांतों में निर्धारित योगाभ्यास करने का आह्वान किया. जिसके लिए यहां एनसीसी कैडेटों द्वारा योग का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है.
अभ्यास शुरू करने से पहले विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार चौधरी ने कैडेटों को प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने योग द्वारा जीव में आने वाले अमूल्य बदलाव पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कैडेटों के आचरण, व्यवहार, मानसिक संतुलन एवं पठन – पाठन में योग के महत्व पर भी प्रकाश डाला. एनसीसी के अधिकारी ने कहा कि 21 जून का दिन देश के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. जिस दिन भारत के सभी कैडेट एक साथ एक समय में विभिन्न प्रांतों में योगाभ्यास में भाग लेंगे. प्रशिक्षक प्रीतम कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया जा रहा है जो 15 दिनों पर चलेगा.