मुंगेर : नयारामनगर थाना क्षेत्र के सफियासराय ओपी अंतर्गत इंद्ररुख, हेरुदियारा एवं सिंधिया क्षेत्र में संचालित ईंट-भट्ठा संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बावजूद अवैध तरीके से ईंट-भट्ठा का संचालन किया जा रहा है. आरटीआइ कार्यकर्ता एवं पूर्व मुखिया नाथो यादव ने गुरुवार को जिलाधिकारी से मिल कर जब इस मामले की शिकायत की तो डीएम ने तत्काल ही पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई का आदेश दिया. अवैध रूप से ईंटों की पथाई, पकाई एवं बिक्री के मामले में खनन विभाग ने ईंट-भट्ठा मालिकों के विरुद्ध विगत 18 अप्रैल 2015 को नयारामनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
खान निरीक्षक दुर्गा प्रसाद ने फरदा के राम ब्रिक्स पार्टनर के संजय कुमार एवं जयकिशोर भगत, एसके वाइ ब्रिक्स हेरुदियारा के धीरेंद्र यादव एवं बीजेपी ब्रिक्स सिंधिया के कमल नयन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. बिना समेकित स्वामित्व भुगतान किये या बिना अनुज्ञा प्राप्त के ईंट का पथाई, पकाई व बिक्री गैर कानूनी है. खनन विभाग ने इन ईंट-भट्टा संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी तो दर्ज करा दी किंतु पुलिस की मिलीभगत से पुन: अवैध रूप से पथाई, पकाई एवं बिक्री की जा रही है.