जबकि इस मामले में संचालक संजय कुमार ने कोतवाली थाने में आवेदन देकर पड़ोसी दुकानदार नंद किशोर ठाकुर एवं उसकी पत्नी सुधा देवी पर दुकान में आग लगाने का आरोप लगया है. पीड़ित वीडियो मिक्सिंग लैब संचालक बेकापुर निवासी संजय कुमार ने बताया कि जिस मकान में वीडियो लैब चल रहा है.
उस मकान को लेकर सुधा देवी से दीवानी मुकदमा न्यायालय में चल रहा है. इसी मकान में सुधा देवी ब्यूटी पार्लर चला रही है. 1 मई को उससे कहा सुनी हुई भी थी. अन्य दिनों की भांति मैं लैब बंद कर चला गया. सुबह 6:45 बजे मुङो पता चला कि मेरे लैब में आग लग गया. मैं पहूंचा और अगिAशामक दस्ता को बुला कर आग पर काबू पाया. आग लगने से कंप्यूटर सेट, लैपटॉप, वीडियो कैमरा, बीसीआर, पिंट्रर, बैट्रा, इन्वर्टर सहित अन्य समान जल गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.