36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रारंभिक विद्यालयों के मासिक कार्ययोजना की हुई समीक्षा

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : बैठक करते अधिकारी प्रतिनिधि , मुंगेर जिला परिषद के सभागार में शनिवार को प्रारंभिक विद्यालयों के लिए मासिक कार्ययोजना की समीक्षा बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. विदित हो कि सर्वशिक्षा अभियान के तत्वावधान में जिले के चयनित प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक, संकुल समन्वयक एवं […]

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : बैठक करते अधिकारी प्रतिनिधि , मुंगेर जिला परिषद के सभागार में शनिवार को प्रारंभिक विद्यालयों के लिए मासिक कार्ययोजना की समीक्षा बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. विदित हो कि सर्वशिक्षा अभियान के तत्वावधान में जिले के चयनित प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक, संकुल समन्वयक एवं प्रखंड साधन सेवियों की एक टीम बनायी गयी थी. टीम ने पाठ्य चर्चा की रूपरेखा, शिक्षा का अधिकार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कार्यक्रम, कक्षा की पाठ्य पुस्तक एवं विभागीय पदाधिकारियों के अनुभवजन्य सूक्ष्म दिशा निर्देश को ध्यान में रख कर जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों के लिए मासिक कार्ययोजना का निर्माण किया गया. जिसकी समीक्षा की गयी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन ने बताया कि इस योजना में पाठ्य चर्चा के अनुरूप अधिगम क्षेत्रों को संबंधित पाठ्य पुस्तक के विभिन्न पाठों में स्पष्ट कर दिया गया है. शिक्षकों को वर्ग कक्ष विनियम में इससे काफी सहूलियत होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि इस पाठ योजना को तभी सफल माना जा सकता है जब विद्यालय स्तर पर इसे लागू किया जाय. इसके पर्यवेक्षण के लिए एक जिला स्तरीय टीम बनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि अगर संकुल समन्वयक अथवा प्रखंड साधनसेवी अपने शैक्षणिक अनुसमर्थन में पिछड़ते हैं तो उन्हें कार्य विमुक्त कर दिया जायेगा. जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बैठक में उपस्थित शिक्षकों से अपील किया कि वे शिक्षा व्यवस्था में सुधार को अपना महत्वपूर्ण योगदान करे. तभी समाज तरक्की कर सकता है. मौके पर देवव्रत प्रसाद सिंह, अनिल कुमार पांडेय, अभिलाषा कुमारी मोदी, नवनीत विमल, गिरीश कुमार, राजेश कुमार यादव, मुदित कुमार, विभाष चंद्र, प्रखर प्रकाश मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें