प्रतिनिधि , मुंगेरबीआरएम कॉलेज में एनसीसी कैडेट एवं शिक्षकों की आवश्यक बैठक मंगलवार को कॉलेज प्रांगण में हुई. जिसमें दो बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी भागलपुर के कमाडिंग ऑफिसर कर्नल पुष्पिदर सिंह एवं प्रशासनिक ऑफिसर कैप्टन शशि सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. कर्नल पुष्पिंदर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 21 जून 2015 को विश्व योग दिवस मनाने की घोषणा की है. आगामी 21 जून को पूरे देश के तकरीबन 11 लाख 31 हजार 83 एनसीसी कैडेट्स एक साथ एक ही समय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करेंगे. इस आयोजन की तैयारी जोरों पर है. 13 से 22 जून तक 600 कैडेटों का विशेष शिविर भागलपुर स्थित एसएम कॉलेज में आयोजित होगी. भाग लने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ-साथ योग के लिए ड्रेस भी दिया जायेगा. बीआरएम कॉलेज में योग के प्रतिभागियों को प्रतिदिन सुबह में एक घंटे का योगाभ्यास कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि विश्व योग दिवस पर इस बार विश्व कीर्तिमान बनेगा. योग में भाग लेने वाले प्रतिभागियों और संस्थाओं का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होगा. कॉलेज के प्राचार्य डॉ एम ए नियाजी ने कार्यक्रम संचालित करने का जिम्मा राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ दीप कुमार दिनकर को सौंपा है. जो कॉलेज के एनसीसी प्रभारी डॉ प्रभा पाल को सहयोग करेंगे. डॉ दिनकर ने बताया कि विश्व योग दिवस को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. मौके पर डॉ इंदु मिश्र, डॉ आभा रानी निगम, प्रो. एचएन सिंह, डॉ यूएम राय, डॉ निर्मला कुमारी, डॉ प्रकाश कुमार मौजूद थे.
BREAKING NEWS
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाग लेंगी बीआरएम कॉलेज की छात्राएं
प्रतिनिधि , मुंगेरबीआरएम कॉलेज में एनसीसी कैडेट एवं शिक्षकों की आवश्यक बैठक मंगलवार को कॉलेज प्रांगण में हुई. जिसमें दो बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी भागलपुर के कमाडिंग ऑफिसर कर्नल पुष्पिदर सिंह एवं प्रशासनिक ऑफिसर कैप्टन शशि सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. कर्नल पुष्पिंदर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 21 जून 2015 को विश्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement