28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुविधा विहिन है ऋषिकुंड रेलवे हॉल्ट

शेड , पेयजल व शौचालय की नहीं है व्यवस्था50 हजार से अधिक कटता है मासिक टिकट फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : ऋषिकुंड रेलवे हॉल्ट प्रतिनिधि , बरियारपुर जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर स्थित ऋषिकुंड रेलवे हॉल्ट पूरी तरह सुविधा विहिन है. यहां चढ़ने व उतरने वाले यात्रियों को कोई सुविधा नहीं मिलती. न तो हॉल्ट पर […]

शेड , पेयजल व शौचालय की नहीं है व्यवस्था50 हजार से अधिक कटता है मासिक टिकट फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : ऋषिकुंड रेलवे हॉल्ट प्रतिनिधि , बरियारपुर जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर स्थित ऋषिकुंड रेलवे हॉल्ट पूरी तरह सुविधा विहिन है. यहां चढ़ने व उतरने वाले यात्रियों को कोई सुविधा नहीं मिलती. न तो हॉल्ट पर शेड की काई बेहतर व्यवस्था है और न ही पेयजल व शौचालय की व्यवस्था. इस परिस्थिति में खास कर महिला यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.मालदह रेल मंडल के अंतर्गत ऋषिकुंड हॉल्ट रतनपुर व बरियारपुर रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित है. चाहे तेज धूप हो या झमाझम बारिश दोनों ही परिस्थिति में क्षेत्र के यात्रियों को आकाश के नीचे ही ट्रेनों की प्रतीक्षा करनी पड़ती है. यहां 4 बेंच के साथ छोटा-छोटा शेड है, जो पूरी तरह अनुपयोगी है. जबकि इस हॉल्ट पर प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आना जाना होता है. इतना ही नहीं यहां 50 हजार से अधिक मासिक टिकट भी कटता है. बावजूद रेल प्रशासन के लिए यह पुरी तरह उपेक्षित है. क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव के लोग इसी हॉल्ट का इस्तेमाल अपनी यात्रा के लिए करते हैं. यात्री मनोज सिंह एवं साकेत झा ने बताया कि इस हॉल्ट पर प्लेटफॉर्म नहीं बना है जिसके कारण ट्रेन से उतरने व चढ़ने में यात्रियों को काफी परेशानी होती है. महिला व बुजुर्ग यात्रियों को सर्वाधिक कष्ट झेलनी पड़ रही. यहां यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए जो दो चापाकल लगाये गये हैं उसमें एक खराब पड़ा है, जिसके कारण इस भीषण गरमी में यात्रियों को पानी के लिए दूसरे का घर देखना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें