17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका उच्च विद्यालय के स्थानान्तरण का डीइओ ने दिया आदेश

फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : बालिका उच्च विद्यालय प्रतिनिधि , जमालपुर जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े जमालपुर के धर्मशाला रोड स्थित बालिका उच्च विद्यालय को स्थानांतरित कर उसे आरबी उच्च विद्यालय में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने आदेश दिया है कि अविलंब इस विद्यालय को शिफ्ट कर […]

फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : बालिका उच्च विद्यालय प्रतिनिधि , जमालपुर जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े जमालपुर के धर्मशाला रोड स्थित बालिका उच्च विद्यालय को स्थानांतरित कर उसे आरबी उच्च विद्यालय में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने आदेश दिया है कि अविलंब इस विद्यालय को शिफ्ट कर पठन-पाठन कार्य सुचारु किया जाय. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने पत्रांक 523 दिनांक 22 अप्रैल 2015 के आलोक में बालिका उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को निर्देश दिया है कि विद्यालय को अविलंब शिफ्ट कर इसकी सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराया जाये. उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय में छात्राओं के लिए न तो प्रयोगशाला की व्यवस्था है और न ही शौचालय व पुस्तकालय ही है. जबकि शहर के मध्य इस विद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिये विगत कई वर्षों से प्रयास किये जाते रहे हैं. इसी क्रम में विद्यालय प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक शैलेश कुमार की अध्यक्षता में इसे कई वर्ष पूर्व ही आरबी उच्च विद्यालय में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव पारित किया गया था. तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापिका नंदिता चटर्जी ने इस प्रस्ताव के बारे में डीइओ को आवेदन दे कर कार्रवाई करने की गुजारिश की थी. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापिका शीला कुमारी ने बताया कि स्कूल को जिस विद्यालय में शिफ्ट किया जाना है वहां के प्रबंधन द्वारा इससे इनकार कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें