23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी ने लगायी आग पति ने खाया जहर

मुंगेर: शहर के दलहट्टा मुहल्ले में गुरुवार को एक दंपति आत्महत्या करने का प्रयास किया. दोनों सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया कि दलहट्टा निवासी गणोश साह का घर सुबह देर तक नहीं खुला. पड़ोसियों ने इसकी सूचना उसके अन्य रिश्तेदारों को दी. जब लोग […]

मुंगेर: शहर के दलहट्टा मुहल्ले में गुरुवार को एक दंपति आत्महत्या करने का प्रयास किया. दोनों सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया कि दलहट्टा निवासी गणोश साह का घर सुबह देर तक नहीं खुला. पड़ोसियों ने इसकी सूचना उसके अन्य रिश्तेदारों को दी.

जब लोग किवाड़ खुलवाने का प्रयास किया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. लोगों ने छत के माध्यम से आंगन में प्रवेश किया तो देखा की महिला ममता देवी पूरी तरह से जली हुई है और वह कराह रही है. जबकि पति गणोश अचेत पड़ा हुआ है. जबकि डेढ़ वर्षीय बच्ची कमरे में सोई हुई थी. किवाड़ खोल कर दोनों को गंभीर स्थिति में मुहल्ले के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

बताया जाता है कि किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. गुरुवार की अहले सुबह पत्नी ने जहां आग लगा ली वहीं पति ने जहर खा लिया. कौन पहले आत्महत्या करने का प्रयास किया. यह किसी को पता नहीं है. सबसे अहम बात यह है कि जब महिला ने केरोसिन छिड़क कर आग लगाया तो उसकी चीख-पुकार एवं आग का धुआ आखिर किसी मुहल्ले के लोगों ने क्यों नहीं देखा. महिला का नैहर लाल दरवाजा से भी बड़ी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे. घायल महिला की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. समाचार लिखे जाने तक दंपति की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें