Advertisement
फसल क्षति: 11.49 करोड़ की मुआवजा राशि स्वीकृत, 2.99 करोड़ आवंटित, खाते में जायेगी मुआवजे की राशि
मुंगेर: बारिश व ओलावृष्टि ने मुंगेर जिले में रबी फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. आंकड़ों के अनुसार जिले में 65 प्रतिशत फसल का नुकसान हुआ है. जिसमें गेहूं, चना, मसूर, सरसों एवं आम का फसल शामिल है. जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मुंगेर जिले में 7558.5 हेक्टेयर भूमि में 33 से […]
मुंगेर: बारिश व ओलावृष्टि ने मुंगेर जिले में रबी फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. आंकड़ों के अनुसार जिले में 65 प्रतिशत फसल का नुकसान हुआ है. जिसमें गेहूं, चना, मसूर, सरसों एवं आम का फसल शामिल है. जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मुंगेर जिले में 7558.5 हेक्टेयर भूमि में 33 से 50 प्रतिशत तथा 3105 हेक्टेयर में 50 प्रतिशत से अधिक फसल का नुकसान हुआ है.
पंचायतवार होगा मुआवजे का वितरण : जिले के सभी नौ प्रखंड में पंचायतवार किसानों को फसल मुआवजा का वितरण किया जायेगा. इसके लिए किसानों की सूची तैयार कर ली गयी है. किसानों के सूची को प्रखंड स्तर पर अनुश्रवण समिति द्वारा अनुप्रमाणित करना है और उसके बाद वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा.
एक सप्ताह के अंदर खाते में उपलब्ध हो जायेगी राशि : किसानों को फसल क्षति के मुआवजे की राशि सीधे उसके बैंक खाते में उपलब्ध करायी जायेगी. आरटीजीएस व रेखांकित चेक के माध्यम से यह राशि दी जायेगी. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसानों से उसके बैंक खाते का डिटेल्स आइएफएससी कोड के साथ मांगा गया है और उसकी सूची तैयार की जा रही है. एक सप्ताह के अंदर राशि खाते में उपलब्ध हो जायेगी.
24 हजार हेक्टेयर में हुई थी गेहूं की खेती
मुंगेर जिले में कुल 24 हजार हेक्टेयर में गेहूं की खेती की गयी थी. किसानों ने कहीं महाजनों से कर्ज लेकर तो कहीं बैंक से ऋण लेकर खेती की. उन्हें यह उम्मीद थी कि फसल अच्छी होगी तो कर्ज लौटा देंगे. लेकिन इस जिले में अबतक 60 प्रतिशत से अधिक गेहूं का फसल बरबाद हो चुका है. जिसमें 12,011 हेक्टेयर सिंचित व 230 असिंचित भूमि में लगे गेहूं का फसल शामिल है.
आम व लीची को भी भारी नुकसान
जिला कृषि पदाधिकारी केके वर्मा ने बताया कि 28 अप्रैल को आयी आंधी व बारिश में भी फसल को काफी क्षति हुई है. खासकर आम व लीची का फसल बुरी तरह प्रभावित हुआ है. उन्होंने बताया कि वे बुधवार को धरहरा प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर इसका जायजा लिये. साथ ही उद्यानी फसल के क्षति आकलन के लिए जिला उद्यान पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. इसके आकलन करने के बाद सरकार को उद्यानी फसल क्षति के मुआवजे के लिए अनुरोध भेजा जायेगा.
कहते हैं पदाधिकारी
जिला कृषि पदाधिकारी केके वर्मा ने बताया कि मुंगेर जिले में फसल मुआवजा के लिए 2 करोड़ 99 लाख 27 हजार की राशि प्रथम किस्त के रूप में प्राप्त हो चुकी है. जिसे प्रखंडवार आवंटित किया जा रहा है. शीघ्र ही यह राशि प्रभावित किसानों के खाते में उपलब्ध करा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement