30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाईकर्मी गये हड़ताल पर

मुंगेर: अपने बकाये वेतन भुगतान सहित छठा वेतन लागू करने की मांग को लेकर नगर निगम के सफाइकर्मी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इसके साथ ही निगम के अधीन सफाई कार्य में लगे एनजीओ के सफाइकर्मी भी हड़ताल में शामिल हो गये हैं. फलत: शहर में सफाई कार्य ठप हो गया है. नहीं […]

मुंगेर: अपने बकाये वेतन भुगतान सहित छठा वेतन लागू करने की मांग को लेकर नगर निगम के सफाइकर्मी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इसके साथ ही निगम के अधीन सफाई कार्य में लगे एनजीओ के सफाइकर्मी भी हड़ताल में शामिल हो गये हैं. फलत: शहर में सफाई कार्य ठप हो गया है.
नहीं हुआ समझौता का पालन : नगर निगम के सफाइकर्मी अपने मांगों को लेकर पूर्व में भी कई बार आंदोलन कर चुके हैं. लेकिन उनके समस्याओं का समुचित समाधान नहीं हो पा रहा. विगत 24 दिसंबर 2014 को नगर निगम के महापौर, उपमहापौर, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य व नगर आयुक्त तथा कर्मचारी संघ के बीच वार्ता हुई थी. जिसमें 11 बिंदुओं पर सहमति बनायी गयी थी और उसके आलोक में निगम के सफाइकर्मियों के मामलों का निष्पादन होना था. किंतु अधिकांश मामले अबतक यूं ही पड़ा हुआ है. जिसका निदान नहीं निकल पाया है. फलत: बाध्य होकर नगर निगम के सफाई कर्मचारी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये.
नहीं हुई मांगें पूरी : नगर निगम के सफाई मजदूरों का कहना है कि निगम प्रशासन उनके मांगों को पूरी तरह नजरअंदाज कर रही है. सफाइकर्मी रेणु देवी, कंचन देवी, पुतुल देवी ने बताया कि उनके बकाये वेतन का भुगतान का मामला लटका हुआ है. जबकि छठे वेतन आयोग को भी लागू नहीं किया जा रहा. इस परिस्थिति में उन लोगों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
सफाइकर्मियों ने किया प्रदर्शन : नगर निगम के स्थायी एवं एनजीओ के अधीन कार्यरत सफाइकर्मियों ने अपने मांगों को लेकर निगम प्रबंधन के समक्ष प्रदर्शन किया और गगनभेदी नारे लगाये. निगम के मुख्य द्वार पर सफाई मजदूरों ने अपनी एकता को भी प्रदर्शित किया और एलान किया कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जायेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा.
एनजीओ सफाइकर्मी भी हड़ताल पर
नगर निगम के अधीन कार्य करने वाले स्वयंसेवी संगठनों के सफाइकर्मी भी हड़ताल पर चले गये हैं. इन लोगों का कहना है कि हमें वेतन नहीं मानदेय ही मिले लेकिन नगर निगम से सीधे जोड़ा जाय. निगम द्वारा सफाइकर्मियों को प्रतिदिन 193 रुपये का भुगतान होता है. लेकिन एनजीओ उन्हें 157 रुपये का भुगतान करता है. इस प्रकार एनजीओ उसके मजदूरी पर भी डाका डाल रहा है.
कहते हैं नगर आयुक्त
नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि निगम के सफाई मजदूरों के 11 माह के बकाये वेतन के मामले का निदान किया जा रहा है. जो आवंटन प्राप्त हुआ है उससे निगम छह माह के वेतन भुगतान की स्थिति में है जिसे शीघ्र ही भुगतान कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें