36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद के निदान को लेकर सड़क जाम

प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर आजिमगंज में एक परिवार द्वारा जमीनी विवाद का हल निकालने के लिए रविवार को खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिसके कारण एक घंटे तक यातायात व्यवस्था ठप हो गयी. बाद में प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के हस्तक्षेप से जाम को हटाया गया. रामचंद्र तांती अपने पूरे परिवार के साथ […]

प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर आजिमगंज में एक परिवार द्वारा जमीनी विवाद का हल निकालने के लिए रविवार को खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिसके कारण एक घंटे तक यातायात व्यवस्था ठप हो गयी. बाद में प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के हस्तक्षेप से जाम को हटाया गया. रामचंद्र तांती अपने पूरे परिवार के साथ आजिमगंग के समीप सड़क पर बांस-बलला एवं टेबूल कुरसी लगा कर सड़क जाम कर दिया. जिसके कारण यातायात समस्या उत्पन्न हो गयी. जाम कर रहे रामचंद्र तांती के परिजनों ने बताया कि उसकी जमीन पर पश्चिम आजिमगंज निवासी रेखा देवी द्वारा जबरदस्ती फर्जी निबंधन के सहारे मकान बनाया जा रहा है. दबंगों ने फर्जी निबंधन कर मेरी खरीदी गयी जमीन को बेच दिया है. जिस पर गैर कानूनी तरीके से मकान का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसका विरोध किया लेकिन निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया. अपनी बातों को पुलिस प्रशासन और अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए जाम किया है. जाम की सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने पहुंचे और समझा बुझा कर सड़क जाम हटाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें